बडोदा : २६ जनवरी को कागज एवं प्लास्टिक से बने राष्ट्रध्वज उसी दिन से ही सडकोंपर एवं गटरों में फटी हुई स्थिति में दिखाई पडते हैं । प्लास्टिक से बने राष्ट्रध्वज तो नष्ट होने में बहुत समय लगता है । अतः हमें अनेक दिनोंतक राष्ट्रध्वज का यह अनादर देखते रहना पडता है ।
राष्ट्रध्वज के होनेवाले इस अनादर को रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से बडोदा के जिलाधिकारी लोचन सेहरा एवं जिला शिक्षाधिकारी एम्.एल्. रत्न को निवेदन सौंपे गए । समिति के इस उपक्रम की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी सेहरा ने आप सदैव अच्छे उपक्रम लेकर आते हैं, ऐसी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सनातन के हिंदी धर्मशिक्षा फलक ग्रंथ की मांग की । एम्.एल्. रत्न ने भी समिति के इस उपक्रम की प्रशंसा कर समिति की मांग के अनुसार परिपत्रक निकालकर जनपद में व्याप्त सभी विद्यालयों में राष्ट्रध्वज का सम्मान रखने के विषय में सूचनाएं प्रसारित की । इस समय सनातन संस्था की श्रीमती मनीषा गोडबोले एवं हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती अंशू संत एवं श्री. वैभव आफळे उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात