जिंतुर (जिला परभणी) में ५ वारकरी संतों की समाजकंटकोंद्वारा पिटाई करने का प्रकरण
आळंदी (जिला पुणे) : अनजाने में गाडी के धक्के से निला ध्वज गिरने को लेकर आळंदी के संजय महाराज पाचपोर मठ के पांच वारकरी संतों की समाजकंटकोंद्वारा पिटाई करने की घटना हाल ही में हुई थी।
जिंतुर (जिला परभणी) में पुलिस के समक्ष ही वारकरी संतों पर स्याही फेंकना, उनसे उठकबैठक करवाना ऐसे प्रकार होते हुए भी पुलिस अधिकारी अनिल कांबळे ने कोई कार्रवाई नहीं की !
इस कृत्य के लिए गृहविभाग उत्तरदायी है एवं राज्य को स्वतंत्र गृहमंत्री न होने से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इस प्रकरण के संदिग्ध लोगों पर सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए; अन्यथा वारकरी संप्रदाय की ओर से तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा !
हिन्दू भूषण ह.भ.प. श्याम महाराज राठोड ने ऐसी चेतावनी दी। वारकरियों को पिटाई की जाने की घटना के निषेधार्थ ९ जनवरी को ह.भ.प. राठोड महाराज की अध्यक्षता में समस्त कीर्तनकारों की बैठक का आयोजन किया गया था, इस समय वे बोल रहे थे।
इस अवसर पर उपस्थित वारकरी संतोंद्वारा संबंधित पुलिस अधिकारी को त्वरित निलंबित करने की मांग की गई !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात