Menu Close

आगामी तेलुगू फिल्म ‘द्यावुडा’ में हिन्दुआेंकी धार्मिक भावनाएं आहत करने पर फिल्म निर्देशक दसारी साईराम गिरफ्तार

हैदराबाद (भाग्यनगर, तेलंगाना) – आगामी तेलुगू फिल्म के एक निर्देशक को एक धार्मिक चिन्ह को खराब स्थिति में दिखाकर उनकी भावनाएं आहत करने के लिए आज गिरफ्तार किया गया। इस बात की शिकायत बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने की थी।

रचाकोंडा पुलिस कमिशनरी की विशेष परिचालन टीम के अधिकारियों ने दसारी साईराम को यहां फिल्म नगर में गिरफ्तार किया। साईराम नए कलाकारों को लेकर ‘द्यावुडा’ फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘इस फिल्म को बनाने के दौरान इस निर्देशक ने कुछ ऐसे दृश्य डाले जिसमें हीरो व्हिस्की और सिगरेट शिवलिंग पर डालता है।

बजरंग दल नेता यू. नवीन की शिकायत पर नेरेदमेट पुलिस ने आईपीसी की धारा २९५ ए, २९८, १५३ ए के तहत मामला दर्ज किया। हाल में निर्देशक द्वारा यूट्यूब पर फिल्म के टीजर जारी होने पर शिकायत की गयी थी।

स्त्रोत : समाचार जगत


१३ जनवरी २०१७

हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा किए गए संगठित विरोध के बाद तेलुगु फिल्म ‘द्यावुडा’ के निर्देशकद्वारा क्षमायाचना

तेलुगु फिल्म ‘द्यावुडा’ में हिन्दुओं के देवताओं का अनादर होने का प्रकरण !

भाग्यनगर : कुछ दिन पहले तेलुगु चलतचित्र ‘द्यावुडा’ के ट्रेलर (कुछ चुने हुए दृश्यों का व्हिडियो) यू-ट्यूब पर प्रसारित किया गया। इस ट्रेलर में भगवान व्यंकटेश्‍वर की प्रतिमा को भूमिपर पटकना, शिवलिंगपर बियर से अभिषेक करना, धुप के तिनके से सिगरेट को जलाना, जैसे दृश्य दिखाए गए थे !

कुछ धर्माभिमानियोंद्वारा भाग्यनगर के नारायणगुडा पुलिस थाने के प्रभारी पुलिस अधिकारी के पास इस चलतचित्रद्वारा हिन्दू धर्म एवं देवताओं का अनादर किए जाने का परिवाद प्रविष्ट किया गया था। तत्पश्‍चात इस चलतचित्र के निर्देशक ने यू-ट्यूब पर हिन्दुओं से क्षमा याचना कर उपरोक्त ट्रेलर को यू-ट्यूब से हटा देने के लिए सहमति दर्शायी है, साथ ही हिन्दुत्वनिष्ठों को ‘द्यावुडा’ दिखाने के पश्‍चात ही इस चलतचित्र का प्रदर्शन करने की घोषणा की है !

तेलंगना एवं आंध्र प्रदेश में व्याप्त हिन्दुओं के संघटित प्रयासों के पश्‍चात ही यह सफलता प्राप्त होने के कारण धर्माभिमानी भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं !

पुलिस आयुक्त की भेंट लेते हुए बाईं ओर से श्री. बदरी विशाल तोष्णीवाल, श्री. चेतन जनार्दन एवं भाजपा विधायक श्री. राजासिंह ठाकूर

यू ट्यूब पर इस चलतचित्र का ट्रेलर देखने के पश्‍चात बजरंग दल, विश्‍व हिन्दू परिषद, शिवसेना, श्रीराम युवा सेना, शिवशक्ति, परशुराम परिवार, ब्राह्मण संघ, हिन्दू जनजागृति समिति आदि हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने पुलिस महानिदेशक श्री. अनुराग शर्मा के पास परिवाद किया, साथ ही १५ से भी अधिक पुलिस थानों में परिवाद प्रविष्ट किए। भाजपा विधायक श्री. राजासिंह ठाकुरद्वारा भी इसका विरोध किया गया।

चलचित्र के निर्देशक को बंधक बनाने की मांग भाग्यनगर के विधायक श्री. राजासिंह ठाकुर, विश्‍व हिन्दू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. बदरी विशाल तोष्णीवाल एवं हिन्दू जनजागृति समिति के तेलंगना राज्य समन्वयक श्री. चेतन जनार्दन ने भाग्यनगर के पुलिस आयुक्त से भेंट कर ‘द्यावुडा’ चलतचित्र के निर्देश को बंधक बनाने की मांग की !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


१२ जनवरी २०१६

हिन्दू धर्म एवं देवी-देवताओं का विडंबन करनेवाला तेलगु चलचित्र ‘द्यावूडा’ के विरोध में धर्माभिमानियोंद्वारा पुलिस में परिवाद !

‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित होने पर इस प्रकार से देवी-देवता का होनेवाला अनादर रोका जाएगा !

भाग्यनगर (आंध्र प्रदेश) : कुछ दिन पूर्व यू-ट्युब पर ‘द्यावूडा’ तेलगु फिल्म का ट्रेलर दर्शाया गया, जिससे स्पष्ट हुआ कि, इससे फिल्मद्वारा हिन्दू धर्म एवं देवी-देवताओं का विडंबन किया गया है ! इस के विरोध में कुछ धर्माभिमानियों ने भाग्यनगर के नारायणगुडा पुलिस थाने के प्रभारी पुलिस अधिका‍री के पास परिवाद कर इस फिल्म के निर्माते दिग्दर्शक पर भारतीय दंड विधान धारा १२०-ब, २६८, २९५, २९५-अ एवं २९६ के अनुसार अपराध प्रविष्ट करने की विनती की।

इस फिल्म के ट्रेलर में भगवान व्यंकटेश्‍वर की प्रतिमा भूमि पर पटकना, शिवलिंग पर बियर से अभिषेक करना तथा धूप की काडी से सिगारेट जलाना ऐसे दृश्य दर्शाए गए हैं ! मुख्य फिल्म में हिन्दू धर्म एवं देवी-देवताओं का कितना विडंबन किया गया होगा, इसकी कल्पना इस ट्रेलर से ही आती है। इससे यह फिल्म हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को भडकाने हेतु ही बनाया गया होगा, ऐसा समझ में आता है ! ऐसा करना भारतीय दंड विधान के अनुसार दंडनीय अपराध माना जाता है !

इसलिए इस पत्र में फिल्म का निर्माता एवं दिग्दर्शक पर त्वरित वैधानिक कठोर कार्रवाई करने की विनती की गई है। साथ ही इस विनतीपत्र में ऐसा कहा गया है कि, इस पत्र को ही प्रथम जानकारी ब्यौरा (FIR) समझें !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *