अद्ययावत
हिन्दू जनजागृति समिती तथा राष्ट्रप्रेमीयों के संघटित विरोध का परिणाम !
ऑनलाइन साइट पर भारत के अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों जैसे राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र चिन्ह का भी दुरुपयोग किया जा रहा है। अमेजन पर बिकने वाले एक आस्थापन के जूते में तिरंगा झंडा बना था। यह बिक्री के लिए रखा गया था । इसका पता चलते ही हिन्दू जनाजागृति समिती ने विरोध अभियान चलाया था, जिसके बाद कर्इ राष्ट्रप्रेमी हिन्दुआेंने अमेजन का विरोध करना शुरु किया । इसका परिणाम, अमेजन ने इस तिरंगेवाले जूते के उत्पाद को अपने साइट से हटा दिया है । इस सफलता के लिए भारतमाता के चरणोमें कृतज्ञता व्यक्त करते है !
१२ जनवरी २०१७
विरोध करें : अमेजन बेच रहा है भारतीय राष्ट्रध्वज छपे हुए जूते
राष्ट्रप्रेमी नागरिकों, जागो ! पुन: पुन: हो रहे राष्ट्रध्वज के अनादर का विरोध करने का समय आ गया है । Amazon.com फिर जूतों पर छपे राष्ट्रध्वज को बेच रहा है आैर Cafepress.com यह विदेशी र्इ-कॉमर्स सार्इट कुत्तो की टी-शर्ट पर तिरंगा छापकर उसे बेच रही है !
नई देहली – ई-कॉमर्स साइट अमेजन द्वारा अपनी वेबसाइट पर तिरंगे झंडे वाले पायदान डालने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इन्हें हटाने के लिए कहा था। हालांकि, सुषमा द्वारा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी के बाद वेबसाइट ने पायदान तो हटा दिए हैं, किंतु क्षमा अब भी नहीं मांगी है। (नागरिकों, क्षमा मांगने तक अमेजन का विरोध करें – सम्पादक, हिन्दूजागृति)
मामला केवल पायदान तक ही सीमित नहीं है। ऑनलाइन साइट पर भारत के अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों जैसे राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र चिन्ह का भी दुरुपयोग किया जा रहा है। अमेजन में बिकने वाले जूते में तिरंगा झंडा बना है। अमेजन पर “Chukka Canvas shoes” को करीब ३००० रुपए की कीमत में और जूते का फीता ३०० रुपए में बेचा जा रहा है।
https://www.amazon.com/Indian-Womens-Chukka-Canvas-Shoes/dp/B01GFV7RBM
भारत में तिरंगे का अपमान करना अपराध है और इसके लिए तीन साल तक की सजा और जुर्माना या दोनों हो सकता है। गौरतलब है कि अमेजन की हरकत सामने आने के बाद में सरकार हरकत में आई और विदेश मंत्री ने ट्वीट कर चेतावनी दी।
सुषमा मे कहा कि यदि कंपनी इन प्रोडक्ट्स को हटाकर माफी नहीं मांगती तो उन्हें भारत का वीजा नहीं मिलेगा। सुषमा ने ट्वीट किया था कि अमेजन को इस पर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए और तिरंगे के अपमान वाले सारे उत्पादों को वापस लेना चाहिए।
हिन्दू जनजागृति समिती ने भी अमेजन के विरोध में अभियान चलाया है । ट्वीटर तथा वेबसार्इट के माध्यम से अमेजन का विरोध किया जा रहा है ।