Menu Close

उत्तर प्रदेश पुलिस की लापरवाही, गोतस्करोंद्वारा पकडी गर्इ ३६ गायों को गाडी में ठूसा, ४ की मृत्यु

मथुरा : इटावा पुलिस को सूचना मिली कि हनुमानपुरा तिराहे के निकट कुछ लोग एक ट्रक में जबरन गायों को भर रहे हैं। तभी मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख वहं से चालक और क्लीनर ट्रक छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने गायों से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। इटावा के गौ रक्षक दल के पदाधिकारियों ने इस सम्बन्ध में अभियोग भी पंजीकृत करा दिया है।

गौ रक्षकों ने गायों की निस्वार्थ सेवा के लिए पुलिस को वृन्दावन की श्रीपाद बाबा गौशाला का नाम सुझाया। तब इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने पकड़ी गई सभी ३६ गायों को एक डबल डैकर में भरकर वृन्दावन के लिए रवाना करवा दिया। जब गाय श्रीपाद बाबा गौशाला पहुँची तो ३६ में से चार गोवंश रास्ते में ही दम तोड चुकी थीं और ३ गाय घायल अवस्था में मिलीं।

रमेश शर्मा ने बताया कि पशुचिकित्सक द्वारा घायल गायों का यहां उपचार कराया जा रहा है। करीब चार हजार गायों की निस्वार्थ सेवा के लिए श्रीपाद बाबा गौशाला आसपास के क्षेत्र में चर्चित गौशाला है। इस गौशाला में दामोदर बाबा की देखरेख गायों का पालन पोषण किया जाता है।

हकीकत यह है कि यहां ९० प्रतिशत गायें समय-समय पर पुलिस द्वारा पकड़कर भेजी हुई हैं।आपको बता दें कि विगत ५ जनवरी को नोएडा के महर्षि वेद विज्ञान विधापीठ ने १५ गाय और एक बछड़े को परवरिश के लिए यहां भेजा था।

स्तोत्र : वन इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *