हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
ईश्वरपुर (जिला सांगली) : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का होनेवाला अनादर रोकने हेतु प्रशासनिक स्तरपर उचित प्रयास हों; इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां की तहसिलदार श्रीमती सविता लष्करे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
ज्ञापन का स्वीकार करनेपर तहसिलदार श्रीमती लष्करेद्वारा समिति के ज्ञापनपर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस समय श्री शिवप्रतिष्ठान के सर्वश्री गजानन पाटिल, चंद्रशेखर खांडेकर, ऋषीकेश खांडेकर, हिन्दू धर्माभिमानी सर्वश्री शंभूराजे पाटिल, स्वप्नील माळी, भरत पाटिल, सतीश इदाते, सनातन संस्था के सर्वश्री सुरेश जाधव, उत्तम मोरे साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष कुंभार उपस्थित थे।
शिराळा में भी विभिन्न स्थानोंपर ज्ञापन प्रस्तुति
शिराळा – राष्ट्रध्वज के संदर्भ में शिराळा के पुलिस उपनिरीक्षक श्री. दिलीप वाईकर, नायब तहसीलदार श्री. कृष्णा नाईक, मंडल शिक्षाधिकारी, साथ ही ३ विद्यालयों, ३ महाविद्यालयों तथा एक वाचनालय को ज्ञापन प्रस्तुत किये गये।
इस अवसरपर हिन्दू धर्माभिमानी श्री. अशोक मस्कर साथ ही सर्वश्री राजाराम मोरे एवं संतोष कुंभार उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात