कोलकाता : पुलिस द्वारा अनुमति देने से इंकार करने के बाद कोलकाता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को आरएसएस को यहां कुछ शर्तों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दे दी। इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे। न्यायमूर्ति जायमाल्यो बागची ने कहा कि, दोपहर २ बजे से शाम ६ बजे तक प्रस्तावित कार्यक्रम शहर के बीचोंबीच ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित हो सकता है। इसके लिए शर्तों में कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या ४००० सीमित की है।
कोलकाता पुलिस ने आयोजकों को पिछले स्थल भू-कैलाश पार्क और बिग्रेड परेड ग्राउंड दोनों में कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी थी। न्यायमूर्ति बागची ने कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति के लिए आरएसएस के आवेदन के संबंध में पिछले आदेश का पालन नहीं करने पर कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार पर नाखुशी जताते हुए उनके विरुध्द स्वत: संज्ञान अवमानना नोटिस भी जारी किया।
याचिकाकर्ताओं ने न्यायालय के सामने पुलिस के इनकार को चुनौती देते हुए कहा कि, मकर संक्रान्ति उत्सव एक वाषिर्क कार्यक्रम है और यह एक विशेष तारीख पर आयोजित होता है और इसे महाधिवक्ता जयंत मि़त्रा के सुझाव के अनुसार स्थगित नहीं किया जा सकता।
स्त्रोत : न्यूज१८
कोलकाता पुलिस ने आरएसएस को नहीं दी मकरसंक्रांति पर रैली की अनुमति, उच्च न्यायालय पहुंचा मामला
कोलकाता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को पुलिस ने गुरुवार को रैली की अनुमति नहीं दी। १४ जनवरी अर्थात मकर संक्रांति के दिन आरएसएस ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली करना चाहता था। इसके बाद संघ ने कहा कि, वह इसके विरुध्द कोलकाता उच्च न्यायालय जाएगा। बुधवार को उच्च न्यायालय ने कोलकाता पुलिस को २४ घंटे का समय यह सोचने के लिए दिया था कि, क्या संघ को रैली की अनुमति दी जाए या नहीं। इस रैली में सरसंघचालक मोहन भागवत के भी आने की अाशा थी। परंतु एक दिन बाद ही पुलिस ने रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया। आरएसएस से किसी और तारीख पर रैली करने को कहा गया है। परंतु संघ मकर संक्रांति के दिन स्वयंसेवक गणवेश में एक रैली करने वाले थे।
आरएसएस के बंगाल अध्यक्ष बिद्युत मुखर्जी ने कहा कि, हम १९३९ से कोलकाता में काम कर रहे हैं, परंतु कभी प्रशासन की आेर से एेसा दुश्मनी भरा रवैया नहीं देखा। पहले हमने भूकैलाश मैदान के बारे में पूछा था, परंतु पुलिस ने इनकार कर दिया। इसके बाद हमने ब्रिगेड परेड ग्राउंड की अनुमति मांगी तो उसके लिए भी इनकार कर दिया गया।
दूसरी ओर दक्षिणी बंगाल में आरएसएस के सेक्रेटरी जिश्नू बासु के अनुसार, भूकैलाश मैदान में परेड की अनुमति न देते हुए पुलिस ने कहा कि, यह बहुत छोटा है और भीड़ ज्यादा होने पर परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। बिग्रेड परेड ग्राउंड के लिए पुलिस ने कहा कि, यह बहुत बड़ा है। राज्य सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, इस स्थिति पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार बेहद करीबी नजर रखे हुए है। यह माना जा रहा है कि, इस रैली के माध्यम से आरएसएस राज्य में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करना चाहता है।
स्त्रोत : जनसत्ता