Menu Close

भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकारकी ‘मारो किसान’ नीति – शिवाजी वटकर

कार्तिक शु. ४, कलियुग वर्ष ५११४

गन्नेके मूल्यविषयक राजू शेट्टीके आंदोलनको हिंदू जनजागृति समितिका समर्थन !

मुंबई : हिंदू जनजागृति समितिके समन्वयक श्री शिवाजी वटकरने सूचित किया है कि गन्नेकी खेती करनेवाले किसानोंको उचित मूल्य मिलने हेतु सांसद राजू शेट्टीके स्वाभिमानी किसान संगठनका आंदोलन चल रहा है ।

एक समय ‘जय जवान, जय किसान ’के नारे लगानेवाले अब किसानोंका आंदोलन रौंदनेके लिए ‘मारो किसान’का कृत्य कर रहे हैं । मावळके उपरांत सांगलीमें सरकारद्वारा किए गए दमनके तीव्र विरोधके साथ किसान आंदोलनको हमारा पूर्ण  समर्थन है ।

गोलीबारीके प्रकरणके संदर्भमें निवृत्त न्यायाधीशद्वारा पूछताछ हो !

इस पत्रकमें आगे कहा गया है कि मुंबईके ११/८ के हिंसाचारमें धर्मांध मुसलमानोंके समक्ष दुम दबानेवाली कांग्रेस सरकार न्याय्य अधिकार मांगनेवाले गरीब किसानोंकी गोली मारकर हत्या करती है । वसगडेके गोलीबारीमें मारे गए किसान चंद्रकांत नलवडेके शवविच्छेदन ब्यौरेमें स्पष्ट हुआ है कि उन्हें ५ गोलियां लगी थी । इसलिए यह घटना अर्थात सरकारद्वारा की गई हत्या ही है । इस गोलीबारीके संदर्भमें प्रांताधिकारीद्वारा पूछताछ करनेकी नाटकीय बातें केवल धोखाधडी ही है । इसलिए समितिद्वारा मांग की गई है कि इस प्रकरणकी पूछताछ निवृत्त न्यायाधीशद्वारा ही की जाए । कसाब एवं अफजलको बिरयानी तथा किसानोंको गोलियां समितिके पत्रकमें कहा गया है कि एक ओर सरकार देशपर आक्रमण करनेवाले आतंकवादी कसाब एवं अफजलको बिरयानी खिला रही है तथा घोटालेबाजोंकी रक्षा कर रही है, तथा दूसरी ओर इस देशके भूमिपुत्र किसानोंकी गोली मारकर हत्या कर रही है ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *