जयपुर : राजस्थान के शिक्षा व पंचायती राज मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि, गाय यह एकमात्र जीव है सांस में ऑक्सीजन लेती भी और ऑक्सीजन छोडती भी है। मंत्री ने कहा, इसलिए इसके वैज्ञानिक महत्ता पर ध्यान देना चाहिए। राजस्थान के शिक्षा विभाग के अनुसार शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के द्वारा आयोजित हिंगोनिाया गौ पुनर्वास केंद्र में यह बात कही। उन्होंने कहा कि, गाय के समीप जाने से ही संक्रामक रोग कफ, सर्दी, खांसी, जुकाम का नाश हो जाता है ।
उन्होंने कहा कि गाय के गोबर में केवल विटामिन बी ही प्रचुर मात्रा में नहीं पाया जाता अपितु यह रेडियोधर्मिता को भी सोख लेता है। उन्होंने गौ मूत्र के औषधीय उपयोग, गाय के गोबर से गैस प्लांट लगाए जाने आदि पर जोर देते हुए कहा कि आधुनिक बनने व दिखने की दौड में गाय से जुड़ी भारतीय सनातन परंपराओं मूत्र के वैज्ञानिक पक्ष की जो अनदेखी हो रही है, उसे तर्क सहित दूर किए जाने की जरूरत है। इसमें युवा प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं।
स्तोत्र : प्रभात खबर