अंधेरी (मुंबई) में क्रांतिकारकों की चित्रप्रदर्शनी
हिन्दू जनजागृति समिति का एक उपक्रम
मुंबई : हाल ही में अंधेरी (पश्चिम) के श्री दत्तगुरुनगर स्थित श्री दत्तसाई मंदिर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से क्रांतिकारी एवं राष्ट्रपुरुषों के कार्य की जानकारी देनेवाली फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाई गई थी।
इस प्रदर्शनी को राष्ट्रप्रेमियोंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला ! प्रदर्शनी को देख कर कुछ राष्ट्रप्रेमियोंद्वारा समिति के कार्य में सम्मिलित होने की इच्छा व्यक्त की गई।
यहां सनातन संस्था की ओर से राष्ट्र, धर्म एवं अध्यात्म के संदर्भ में ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों का कक्ष खडा किया गया था। प्रदर्शनी को भेंट देनेवालों ने इस कक्ष का भी लाभ उठाया। प्रदर्शनी के लिए श्री दत्तसाई मंदिर के न्यासी श्री. चंद्रकांत पाटिल एवं स्थानिकों का अच्छा सहयोग मिला।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात