पहले पायदान आैर जूते पर राष्ट्रध्वज छपे हुए उत्पाद बेचने वाले अमेजन अब भगवान गणेशजी के चित्र वाले स्केट बोर्ड्स बेच रहा है । इसके साथ ही भगवान गणेशजी के चित्र छपे हुए पलंग कव्हर्स, पिलो कव्हर्स भी सार्इट पर आॅनलार्इन बिक्री के लिए रखे गए है ।
धर्मनिष्ठ हिन्दू निम्प लिंक पर अपना विरोध व्यक्त कर रहे है :
Twitter : https://twitter.com/amazon
Facebook : https://www.facebook.com/amazon
इससे आहत नेवाडा स्थित प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. राजन झेद ने अमेजन के विरोध में अभियान चलाया है । उन्होंने कहा है, भगवान गणेशजी करोडों हिन्दुआेंकी आराध्य देवता है तथा उनका पूजन सभी हिन्दू करते है। भगवान गणेशजी बुद्धी की देवता तथा विघ्नहर्ता है आैर उन्हें किसी भी अच्छे काम के लिए प्रथम उनका पूजन किया जाता है । अमेरिका में ३० लाख हिन्दू रहते है ।उनका स्थान मनुष्य के ह्रदय में आैर मंदिर में ही होना चाहिए न कि, पैरों के नीचे या उनपर बैठकर । व्यावसायिक लाभ हेतु हिन्दू देवताआेंका अनादरात्मक उपयोग करना यह गलत है। इससे करोडों हिन्दुआेंकी भावना आहत हुर्इ है ।
श्री. झेद ने अमेजन तथा उनके अध्यक्ष जेफरे बेझोस से जाहीर क्षमा मांगने की मांग की है आैर देवताआें का चित्र छपे हुए सभी उत्पाद अपने सार्इट से निकाले की मांग भी की है ।