Menu Close

अबू धाबी में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के सामने तिरंगे का अपमान

मंत्रीयों की उपस्थिती में यदि एेसी घटना होती है, तो सामान्य जनता से अपेक्षा कैसी रख सकते है ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल की अबू धाबी की एक मीटिंग में तिरंगा उल्टा लगा हुआ था। उसकी फोटो ट्विटर पर सामने आई है। पीयूष गोयल अबू धाबी में वहां के ऊर्जा मंत्री से मिलने के लिए गए हुए थे। पिछले सप्ताह हुई इस भेंट में सऊदी सरकार की बड़ी चूक सामने आई है। जिसपर गोयल का ध्यान नहीं गया। गोयल वहां नवीकरणीय ऊर्जा पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए गए थे। मीटिंग की फोटोज सऊदी की प्रेस एजेंसी ने ट्विटर पर पोस्ट की थीं। मीटिंग के बाद गोयल ने भी ट्वीट कर लिखा था कि, उन्होंने अबू धाबी ने उर्जी मंत्री खालिद अल फलीह से मुलाकात की। उन्होंने यह भी कहा था कि, मुलाकात से द्विपक्षीय रिश्तों को अधिक मजबूती मिलेगी।

गौरतलब है कि, यह मामले ऐसे समय सामने आया है जब कुछ दिन पहले ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तिरंगे वाले डोरमैट बेचने को लेकर अमेजन डांटा है। सुषमा की वीजा ना देने की धमकी के बाद अमेजन ने उन प्रोडक्ट्स को अपने यहां से हटा लिया था।

इससे पहले २०१५ में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। तब पीएम मोदी के सामने तिरंगा उल्टा लगा हुआ था परंतु उन्हें पता नहीं लगा था। उस समय मोदी ने जापान के पीएम शिंजो आबे से हाथ मिलाते हुए उल्टे तिंरगे के सामने फोटो भी खिंचवाए थे। तब पीएम मोदी  ए एस इ एन के एक समिट में हिस्सा लेने के लिए कुआला लुम्पुर गए हुए थे।

स्तोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *