सोलापुर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में स्नेहमेले का आयोजन
सोलापुर : हिन्दू धर्म पर होनेवाले आघात देखते हुए केवल त्यौहार एवं उत्सव के समय ही संघटित होने की अपेक्षा निरंतर रूप से संघटित होते रहना चाहिये। हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विनोद रसाळ ने ऐसा प्रतिपादित किया। वे, बाळे के खंडोबा मंदिर एवं खानापुर में मकरसंक्राति के उपलक्ष्य में आयोजित स्नेहमेले में बोल रहे थे।
खंडोबा मंदिर में इस अवसर पर सर्वश्री मनोज लोंढे, राहुल स्वामी, शिवलिंग ढेकणे, निमिष सुतार, कपिल भांडेकर, शुभम देडे, सूरज कस्तुरे, देविदास कदम, श्रीकांत वाघमारे, मंजुनाथ येळवारमठ, रणधीर स्वामी, कपिल भांडेकर एवं योगेश घोडके के साथ ४० से भी अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे। इस समय इन्होने कहा कि धर्मकार्य के लिए हम सदैव संघटित होंगे।
खानापुर एवं आसपास के ८५ धर्माभिमानियों ने इस स्नेहमेले का लाभ उठाया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात