हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान
अभियान में धर्माभिमानियों का स्वयंस्फूर्ति से सहभाग
पुणे : राष्ट्रीय त्यौहारों के दिन उपयोग में लाए जानेवाले प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज कुछ ही समय में सडकपर गिरे हुए दिखाई पडते हैं। राष्ट्रध्वज का उचित सम्मान रखे जाने की सीख न मिलने के कारण देश में राष्ट्रध्वज का अनादर होता है। राष्ट्रध्वज के इस होनेवाले अनादर को रोकने हतेु हिन्दू जनजागृति समिति विगत अनेक वर्षों से ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान चला रही है।
इस अभियान के अंतर्गत में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विविध पुलिस थानों, प्रशासकीय कार्यालयों साथ ही विद्यालय-महाविद्यालयों में ये ज्ञापन प्रस्तुत किये गये। प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजोंपर प्रतिबंध होने से उनकी बिक्री करनेवालोंपर कठोर कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग भी इन ज्ञापनों के माध्यम से की गई।
विभिन्न स्थानों पर ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ, साथ ही समिति के कार्यकर्ता – चित्रात्मक अंश
१. फरासखाना पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्री. राजेंद्र चव्हाण, विश्रामबाग पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्री. सुनील पिंजण, भारती विद्यापीठ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. विजयसिंह गायकवाड, सहकारनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. दीपक निकम, दत्तवाडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. खंडेराव खैरे एवं बिबवेवाडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. बाळासाहेब कोपनर को ज्ञापन प्रस्तुत किये गये।
ज्ञापन प्रस्तुत करने के पश्चात श्री. विजयसिंह गायकवाड ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, समिति का कार्य अच्छा है। हम इस अभियान हेतु सब मिलकर प्रयास करेंगे। श्री. बाळासाहेब कोपनर ने आश्वासन देते हुए कहा कि, कहीं भी अनिष्ट घटनाएं दिखाई देनेपर हमें तुरंत सूचित करें, हम उसपर तुरंत कार्रवाई करेंगे। ज्ञापन प्रस्तुत करते समय धर्माभिमानी सर्वश्री रामनाथ दास, विकास गोगावले एवं समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
२. वृक्ष संवर्धन समिति के श्री. जयदीप पडवळ एवं समिति के कार्यकर्ताओं ने कोथरूड पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्री. रघुनाथ फुगे को ज्ञापन प्रस्तुत किया।
३. सांगवी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्री. अरविंद जोंधळे को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस समय धर्मशिक्षा वर्ग में आनेवाले सर्वश्री सचिन खेले, भूषण भोळे, शिववंदना समूह के श्री. उमेश पवार सहित समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे। सांगवी परिसर के मास्टरमाईंड अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पिंपरी-चिंचवड महापालिका विद्यालय, काशी-विश्वेश्वर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पिंपरी-चिंचवड विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को भी ज्ञापन प्रस्तुत किये गये। ज्ञापन प्रस्तुत करने हेतु श्री. भूषण भोळे औंध से २ कि.मी. की दूरी पैदल आये थे। (ऐसे राष्ट्रप्रेमी नागरिक ही राष्ट्र की खरी शक्ति हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
४. सिंहगड मार्ग पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. विष्णू जगताप ने ज्ञापन का स्वीकार करते हुए कहा कि, समिति अच्छा कार्य कर रही है। हम इस संदर्भ में समाज का उद्बोधन करेंगे। ज्ञापन प्रस्तुत करते समय हिंगणे के शिवसेना शाखाप्रमुख श्री. सुधाकर मोरे, धर्माभिमानी श्री. गणेश पवार सहित समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे। पुणे ग्रामीण-हवेली पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्री. कैलास पिंगळे को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसरपर पूर्व पार्षद श्री. हरिश्चंद्र (अण्णा) दांगट, महालक्ष्मी मंदिर के पुजारी श्री. देवेंद्र शूर, धर्माभिमानी सर्वश्री रामचंद्र पोलेकर, सोमनाथ शिंदे, साथ ही समिति कार्यकर्ता उपस्थित थे।
५. नगर के निवासी उपजिलाधिकारी श्री. राजेंद्र पाटिल को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
भोर में तहसिलदार एवं पुलिस अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत
राष्ट्रध्वज के अनादर को रोकने के संदर्भ में भोर पुलिस थाने के थाना अंमलदार श्री. विजय जाधव एवं तहसिलदार श्रीमती वर्षा शिंगण-पाटिल को १६ जनवरी को ज्ञापन प्रस्तुत किये गये। इस समय प्रतापगढ उत्सव समिति के श्री. विनायक काका सणस, योग वेदांत समिति के श्री. अशोक बारीक, धर्माभिमानी सर्वश्री संकेत पिसाळ, युवराज मगर, मनोज नाझीरकर, महेश नवघणे, सनातन संस्था के श्री. साहिल जाधव एवं हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री विश्वजित चव्हाण एवं श्रीकांत बोराटे उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात