Menu Close

कश्मीर में आतंकियों के मारे जाने से ‘दुखी’ शाहिद अफरीदी ने किया भारत विरोधी ट्वीट

  • भारत पर आरोप लगाने से पहले शाहिद अफरीदी इन बातों का भी जवाब दे – जब १९९० के बाद कश्मीर से सारे हिन्दू पंडितो को मारकर भगाया जा रहा था तब आप कहां थे ? जब इस देश की सेना पर कश्मीर में पत्थर मारे जाते है तब आप कुछ क्यों नही बाेलते ?
  • इनके मन में कश्मीर के लिए प्यार इसलिए उभर आ रहा है क्योंकि आज हमारी सेना आए दिन कश्मीर में मुसलमान आतंकियों को मार रही है ।
  • पाक से खेल और सांस्कृतिक संबंध रखने की बात करनेवालो, पाकिस्तानी खिलाडियो और कलाकारों का असली रुप देख लो ! धर्मनिरपेक्षता का ढिंढोरा पिटनेवाले शाहिद अफरीदी जैसे लोगों का बीच-बचाव करना छोड दे ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर (भारत में कब्जे वाले कश्मीर) को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है । अफरीदी ने ट्वीट में लिखा कि, भारतीय कब्जे वाले कश्मीर में  स्थिति भयावह और चिंताजनक बनी हुई है ।

उन्होने ट्वीट में आगे लिखा कि, दमनकारी शासक उन निर्दोषों को मार रहे हैं जो आजादी के लिए आवाज उठा रहे हैं । मैं हैरान हूं कि, संयुक्त राष्ट्र संघ  और अन्य शांति की अपील करने वाले संगठन कहां है ? अफरीदी ने पुछा है कि, ये अंतरराष्ट्रीय संगठन कश्मीर में हो रहे रक्तपात को रोकने का प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं ?

बता दें कि, शाहिद अफरीदी इससे पहले भी कश्मीर की आजादी के समर्थन में काफी ट्वीट कर चुके हैं । उन्होंने २०१७ में ट्वीट करते हुए लिखा था कि, कश्मीर एक जन्नत है जो काफी समय से हिंसा का शिकार होती आई है, अब समय है कि इस मुद्दे को सुलझाया जाए ।

स्त्रोत : हरी भूमि

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *