हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान
गणतंत्र दिवस की पार्श्वभूमि पर ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’, हर वर्ष यह मांग क्यों करनी पडती है ? प्रशासन स्वयं ही प्लास्टिक से बने राष्ट्रध्वजों की बिक्रीपर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाता ?
जयपुर : ‘२६ जनवरी को मनाए जानेवाले गणतंत्र दिवस की पार्श्वभूमिपर प्लास्टिक से बने राष्ट्रध्वजों की बिक्रीपर प्रतिबंध लगाया जाए, साथ ही इस संदर्भ में जनता में जागृति की जाय’ ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से एक ज्ञापन के माध्यम से यहां के जिला प्रशासन को की गई।
१८ जनवरी को जयपुर के अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री. कैलास यादव एवं जयपुर के पुलिस आयुक्त श्री. संजय अग्रवाल को इस संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर समिति के श्री. बेगराज शर्मा, श्री योग वेदांत सेवा समिति के श्री. तेजसिंह गुर्जर, श्री. ओमशंकरजी एवं श्री. मनीष शर्मा उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात