हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान
गडहिंग्लज (जिला कोल्हापुर) : गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज के होनेवाले अनादर को रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के प्रांताधिकारी कार्यालय में श्री. शशिकांत किल्लेदार एवं पुलिस निरीक्षक श्री. बिपीन हसबनीस को ज्ञापन प्रस्तुत किये गये।
इस समय पुलिस निरीक्षक श्री. हसबनीस ने आश्वासन देते हुए कहा कि, २५ जनवरी को नुक्कड सभाएं लेकर हम लोगों में जागृति करेंगे !
इस अवसर पर शिवसेना शहरप्रमुख श्री. सागर कुराडे, शहरप्रमुख श्री. मनोज पोवार, श्री. वसंत नाईक, बड्याचीवाडी गांव के उपसरपंच श्री. पांडुरंग हजारे, श्री. काशीनाथ गडकरी, श्री. राजू पोवार, श्री. मल्लिकार्जुन देसाई, श्री. दयानंद दावणे, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अजित धुळाज उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात