वर्धा में ‘धरना’ आंदोलन
वर्धा : यहां १७ जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘धरना’ आंदोलन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री. शैलेश नावड को मलकापुर, जिला बुलढाणा में हुए दंगे के प्रकरण में धर्मांधों को सूत्रधारों के साथ त्वरित बंदी बनाए, निर्दोष हिन्दुओं पर प्रविष्ट अपराध निरस्त करें साथ ही गणतंत्र दिवस पर होनेवाला राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने हेतु मुंबई उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई करें, इन मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात