हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान
-
हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा पंढरपुर (जिला सोलापुर) के पुलिस से मांग
-
ऐसी मांग क्यों करनी पडती है ? पुलिस प्रशासन स्वयं आगे आकर अपराध प्रविष्ट क्यों नहीं करता ?
श्रीक्षेत्र पंढरपुर (जिला सोलापुर) : १७ जनवरी को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री. निखील पिंगळे को गणतंत्र दिवस की कालावधि में राष्ट्रध्वज का सम्मान करने एवं शासनद्वारा प्रतिबंध लगाए गए प्लास्टिक ध्वजों की बिक्री करनेवालों पर अपराध प्रविष्ट करने के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर पेशवा युवा मंच के श्री. गणेश लंके, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के विभागप्रमुख श्री. प्रतापसिंह साळुंखे, श्री. सौरभ थिटे-पाटिल, हिन्दू महासभा के नगराध्यक्ष श्री. बाळकृष्ण डिंगरे, विश्व हिन्दू परिषद के श्री. रविंद्र साळे सर, श्री. रामेश्वर कोरे, श्री. विश्वनाथ मुंढेवाडीकर, बजरंग दल नगरप्रमुख श्री. सुनील बाबर, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शशिशेखर पाटिल, श्री. श्लोक पाटिल के साथ अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात