हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान
सर्वत्र ऐसे प्रशासकीय अधिकारियों की आवश्यकता है !
मिरज (महाराष्ट्र) : राष्ट्रध्वज के संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा किया जानेवाला प्रबोधन अत्यंत प्रशंसनीय है। इस विषय के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत करने की अपेक्षा कृति करना अधिक अपेक्षित है ! हम ध्वजसंहिता के संदर्भ में दस बडे फ्लेक्स सिद्ध कर नगर में लगाएंगे तथा प्रबोधन करने हेतु नगर में एक बडी फेरी निकालेंगे !
मिरज प्रांताधिकारी डॉ. विकास खरात ने ऐसा मत प्रदर्शित किया। हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रांताधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत करने पर वे बोल रहे थे। (अन्य प्रशासकीय अधिकारियों ने भी राष्ट्रध्वज के संदर्भ में ध्यान में आने पर तत्काल सक्रियता से दिशा देनेवाले प्रांताधिकारी का आदर्श लेकर उस प्रकार से कृति करनी चाहिये ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
प्रांताधिकारी ने आगे कहा कि, मैं शिक्षणाधिकारियों को आमंत्रित करता हूं। हम सभी ने मिल कर यदि प्रयास किया तो निश्चित ही परिणाम होगा ! अतः लोगों को भी धीरे-धीरे आदत लगेगी। प्रांताधिकारी ने ऐसा कह कर अपना भ्रमणभाष क्रमांक भी दिया।
एक ऐसा ही ज्ञापन मिरज के तहसिलदार को भी दिया गया।
इस अवसर पर श्रीशिवप्रतिष्ठान के श्री. चिदंबर करकल, डॉ. श्रीमती मृणालिनी भोसले, कु. सुरेखा आचार्य, श्रीमती रत्ना भंगाळे, श्रीमती चोरगे, श्रीमती कुकडे, श्रीमती नयना जोशी आदि उपस्थित थीं।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात