Menu Close

पत्रकार विश्व की सबसे घटिया जात है – डाेनल्ड ट्रम्प

वॉशिंगटन : अमरीका के ४५ वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर मीडिया को चेतावनी देते हुए पत्रकारों को धरती का सबसे घटिया जमात करार दिया। उन्होंने कहा, “मीडिया से उनकी दुश्मनी चल रही है। भीड के लिहाज से २० जनवरी को ट्रंप के ओथ सेरेमनी की तुलना ओबामा से की गई। २००९ में ओबामा को सुनने के लिए बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जुटी थी। कई रिपोर्ट्स में २००९ और २०१७ की फोटो एक साथ छापी गई और इसे ट्रंप की अलोकप्रियता से जोड़ा गया।

मीडिया ने जानबूझकर दी गलत जानकारी

सीआईए मुख्यालय में ट्रंप ने कहा, “मैंने बड़े मैदान में शपथ ली, जो लोगों से खचाखच भरा था, आप देख सकते थे। पर मैंने सुबह एक चैनल खोला तो देखा खाली मैदान दिखा रहे थे। मैं कहता हूं, जब मैंने स्पीच दिया तो वहां लाखों लोग थे और आप खाली मैदान दिखा रहे थे, ऐसा मैदान जहां कोई नहीं खड़ा था। ट्रंप ने कहा, “आप (मीडिया) कहते हैं, डोनाल्ड ट्रम्प अच्छी भीड़ नहीं जुटा पाए, मैं कहता हूं, वहां बारिश भी हो रही थी जिसने लोगों को वहां आने से रोका। ईश्वर ने देखा, बारिश में भी मैंने अपनी स्पीच जारी रखी थी।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *