२ धर्मांध गोतस्कर गिरफ्तार
राष्ट्रीय राजधानी देहली के करीब स्थित साइबर सिटी गुड़गांव में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी कार से ९०० किलो गोमांस बरामद हुआ है। आरोपी मेवात से सोहना रोड होते हुए उसे देहली ले जा रहे थे। इस बात की जानकारी हरियाणा गौ रक्षक दल ने पुलिस को दी। दल के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि कुछ लोग एक एसेंट कार में ‘गोमांस’ लेकर जा रहे हैं और एक सैंट्रो कार उन्हें कवर कर रही है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सोहना रोड पर टोल प्लाजा के पास बैरिकेड लगाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस को एक सफेद रंग की सैंट्रो कार दिखाई दी तो उन्होंने कार को रुकने का इशारा किया।
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने कार को रोकने के बजाए उसे रिवर्स करने की कोशिश की, किंतु वह पकडा गया। कार में सवार दो लोग भागने में सफल रहे, किंतु मेवात का रहनेवाला हसन मोहम्मद को पुलिस ने पकड़ लिया। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हसन ने पुलिस को बताया कि एक कार जो हमे फॉली कर रही है, उसमें ‘गोमांस’ रखा हुआ है। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की एसेंट कार मौके पर पहुंची और रुक गई। पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और कार में ट्रंक से गोमांस बरामद किया। आरोपी हसन ने फरार हुए दो लोगों की पहचान कर ली है।
सोहना पुलिस थाने के एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों पर हरियाणा गौवंश संरक्षण और गौसंवर्धन २०१५ और आयपीसी की धारा १२०-बी के तहत केस दर्ज किया गया है। हरियाणा गौवंश संरक्षण और गौसंवर्धन के तहत गाय काटने और उसकी तस्करी करना अपराध है, इसमें १० साल की सजा और १ लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है।
स्त्रोत : जनसत्ता