Menu Close

प्रयाग (उत्तर प्रदेश) में माघ मेले के उपलक्ष्य में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्र एवं धर्म’ के संदर्भ में फ्लेक्स प्रदर्शनी का आयोजन

सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रंथ एवं फ्लेक्स प्रदर्शनी

सनातन के ग्रंथ एवं फ्लेक्स प्रदर्शनी का लाभ लेते हुए जिज्ञासु

प्रयाग (उत्तर प्रदेश) : यहांपर माघ मेले के उपलक्ष्य में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्र एवं धर्म’ के संदर्भपर आधारित फ्लेक्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।

इसमें गंगा नदी की रक्षा, गोरक्षा सहित धर्मशिक्षा संधर्भिय आचारधर्म, देवतापूजन, देवालय दर्शन आदि विषयों की जानकारी देनेवाले फलक लगाये गये थे। साथ ही हिन्दू धर्म एवं संस्कृतिपर आघात करनेवाले घटनाओं की जानकारी देनेवाले फलक भी लगाये गये थे। इस समय सनातन की ओर से प्रकाशित ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों का एक कक्ष भी लगाया गया था।

क्षणचित्र

१. श्री. त्रिलोचनप्रसाद मिश्रा, प्रयाग : सनातन के उत्पाद अत्यंत सात्त्विक हैं। मैं उन्हें घर ले जाऊंगा तथा समाज में जाकर उनका प्रसार भी करूंगा। इस माध्यम से मैं धर्मसेवा करूंगा !

२. श्री. पी.के. द्वीवेदी, प्रयाग : मैने गतवर्ष सनातनद्वारा आयोजित प्रदर्शनी से ग्रंथ का क्रय किया था। मैने आजतक अनेक ग्रंथों को पढा है; परंतु सनातन के ग्रंथों की भांति एक भी ग्रंथ नहीं बना है !

३. गतवर्ष जिन्हों ने प्रदर्शनी से सात्त्विक उत्पादों का क्रय किया था, वो प्रदर्शनी को ढूंढते हुए यहां पहुंचे और प्रदर्शनी मिलनेपर उन्हों ने उनको आनंद प्रतीत होने की बात कही !

४. गतवर्ष जिन्हों ने ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों का क्रय किया था, वो स्वयं ही जिज्ञासुओं को उनका महत्त्व विशद कर रहे थे !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *