पालघर (महाराष्ट्र) : जिले के एम.एन. दांडेकर विद्यालय एवं जिला परिषद शाला क्र. १ इन विद्यालयों में क्रांतिकारियों के राष्ट्रकार्य की जानकारी देनेवाली सचित्र फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाई गई थी । दोनों विद्यालय के ८०० विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी का लाभ उठाया । जिले के वेवूर, नवली, सातपाटी, टेंभोंडे, धनसार एवं शिरगांव के ६ जिला परिषद विद्यालयों में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें !’ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया । सभी विद्यालय के कुल १ सहस्र ८०० विद्यार्थियों ने ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय न्यास’ की श्रीमती जयश्री अहिरराव द्वारा आयोजित व्याख्यानों का लाभ लिया ।
बारामती में विद्यार्थियों का प्रबोधन !
२१ जनवरी को यहां के शाहू हायस्कूल में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्रीमती प्राजक्ता सांगळुदकर एवं श्री. दिनेश नायक ने ७०० विद्यार्थी एवं २० शिक्षकों का प्रबोधन किया ।
विशेष !
पहले दिन समिति की ओर से विद्यालय में ज्ञापन देने पर विद्यालय के शिक्षकों ने स्वयं होकर विद्यार्थियों के सामने विषय प्रस्तुत करने को कहा ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात