Menu Close

हडपसर (पुणे) के साधना कन्या विद्यालय में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस विषयपर व्याख्यान

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !

हडपसर के साधना कन्या विद्यालय में प्रबोधन पर व्याख्यान

४ सहस्र ९०० छात्राएं उपस्थित

वस्तुतः २६ जनवरी यह दिवस ‘आदर्श गणतंत्र दिवस’ के रूप में मनाना अपेक्षित है, इसलिए तथा राष्ट्रध्वज का होनेवाला अनादर रोकने हेतु पिछले १३ वर्षों से कार्यरत राष्ट्रप्रेमी एवं राष्ट्राभिमानी हिन्दू जनजागृति समिति !

समितिद्वारा राष्ट्रध्वज का सम्मान किया जाना चाहिये, इसलिए समिति के माध्यम से विविध स्तरों पर प्रबोधनात्मक कदम उठाए जाते हैं। इसमें जगह जगह पर ज्ञापन प्रस्तुत करने के साथ विद्यालयों-महाविद्यालयों में जाकर वहां के छात्रों का प्रबोधन किया जाता है। राष्ट्रभावना आहत न हो, इस हेतु राष्ट्रध्वज किस प्रकार से उपयोग में लाना इस संदर्भ में सूचना एवं मार्गदर्शन भी उन्हें किया जाता है। ये छात्र वास्तविक रूप से एक ‘आदर्श’ राष्ट्राभिमानी के रूप में तैयार करना एवं उनमें देशप्रेम की भावना को जागृत बनाये रखना ही इसके पीछे का समिति का एकमात्र उद्देश्य होता है !

हडपसर (पुणे) के एक विद्यालय मे ऐसा ही प्रबोधन किया गया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *