व्हॉट्स अॅप पर भारतीय इतिहास की धरोहर रहनेवाली रणरागिणियों का अनादर किये जाने का प्रकरण
जलगांव : व्हॉट्स अॅप इस सामाजिक जालस्थल पर एक धर्मांध ने भारतियों का आदर स्थान रहनेवाली अहिल्याबाई होळकर, छत्रपति शिवराय की माता जिजाबाई, रमाबाई आंबेडकर तथा सावित्रीबाई फुले के संदर्भ में अनादरयुक्त ‘स्टेटस्’ रखने के कारण सर्वत्र तीव्र संताप व्यक्त किया जा रहा है !
अतः जलगांव के हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा यह मांग की गई है कि, भारतीय इतिहास की इन रणरागिणियों का अनादर करनेवाले धर्मांधों पर कडी कार्रवाई करें ! (कहां हैं अब छत्रपति शिवाजी महाराज तथा जिजाऊ के नाम पर राजनिती करनेवाली संघटनाएं ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
जलगांव में यह बात सामने आयी। इस संदर्भ में जलगांव के सभी धर्माभिमानियों ने २५ जनवरी को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. जालींदर सुपेकर को इस संदर्भ में गंभीरता से ध्यान देकर इन धर्मांधों पर अपराध प्रविष्ट कर कडी कार्रवाई करने का निवेदन प्रस्तुत किया।
उस समय शिवसेना के श्री. गजानन मालपुरे, युवा सेना के श्री. सुनील ठाकुर, स्वराज्य निर्माण सेना के श्री. महेश सपकाळे, महाराष्ट्र नवनिर्माण छात्र सेना के श्री. विनोद शिंदे, युवा शक्ती फाऊण्डेशन के श्री. विराज कावडीया, साथ ही हिन्दु धर्माभिमानी श्री. राहुल पोतदार, श्री. नारायण सपकाळे, हिन्दु जनजागृति समिति के श्री. प्रशांत जुवेकर आदि उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात