Menu Close

सूर्य नमस्कार यज्ञ को अमेरिकी कांग्रेस में मिली मान्यता

विदेश के लोग सूर्यनमस्कार का महत्त्व जानकर उसे अपना रहे है आैर भारत में तथाकथित सेक्युलरवादी सूर्यनमस्कार का विरोध करते है, यह भारत के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है – सम्पादक, हिन्दूजागृति

वाॅशिंगटन : सूर्य नमस्कार यज्ञ या ‘हेल्थ फॉर ह्यूमेनिटी योगाथन’ को इसके १०वें सालगिरह के अवसर पर अमेरिकी कांग्रेस में मान्यता मिल गयी है। इलिनॉयस के सांसद बिल फोस्टर ने सदन में कल कहा, ‘माननीय अध्यक्ष, मैं यहां हिंदू स्वयंसेवक संघ के १०वें ‘हेल्थ फॉर ह्यूमेनिटी योगाथन’ या ‘सूर्य नमस्कार यज्ञ’ को मान्यता देने के लिए खड़ा हूं।’

फोस्टर ने कहा, ‘सूर्य नमस्कार सामान्य रूप से १० चरणों वाली योग मुद्रा है जिसमें आसानी से सांस लेने की तकनीक सिखायी जाती है जो कि शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को काफी लाभ पहुंचाता है।’

उन्होंने कहा कि हर साल दुनिया भर में हिंदू १४ जनवरी को मकर संक्रांति मनाते हैं, इस दिन को वातावरण के बदलाव के रूप में देखा जाता है क्योंकि सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है।

इस अवसर पर १४ जनवरी से लेकर २९ जनवरी तक हिंदू स्वयंसेवक संघ ‘योग फॉर हेल्थ’, ‘हेल्थ फॉर ह्यूमेनिटी योगाथन’ का आयोजन करते हैं।

फोस्टर ने कहा कि इस १६ दिवसीय कार्यक्रम में योग के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी और स्वस्थ तन और मन को पाने में इसके लाभों के बारे में बताया जाएगा ।

स्त्रोत : प्रभात खबर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *