पाकिस्तान के ऐंकर आमिर लियाकत पर आरोप है कि, उन्होंने ईशनिंदा का हवाला देते हुए पाकिस्तान के गायब मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और ब्लॉगरों की हत्या करने की अपील की थी।
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (पीइएमआरए) ने मानवाधिकार कार्यकर्ता जिब्रान नसीर की शिकायत पर ऐंकर आमिर लियाकत पर प्रतिबन्ध लगाया है। पीइएमआरए के बयान के अनुसार, आमिर लियाकत हुसैन और उनके कार्यक्रम को द्वेष फैलाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है। वह किसी भी कार्यक्रम की मेजबानी नहीं करेंगे या बोल न्यूज पर किसी भी रूप में दिखाई नहीं देंगे। उपरोक्त आदेशों का अनुपालन नहीं किए जाने पर चैनल बोल न्यूज का अनुज्ञापत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा।
बोल टीवी पर लियाकत ‘ऐसा नहीं चलेगा’ शो को होस्ट करते हैं। इसी कार्यक्रम में उन्होंने पाकिस्तान के गायब हुए मानवाधिकार कार्यकर्ता के नसीर से संबंध होने पर ईशनिंदा का हवाला देते हुए यह आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनकी इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई। इसके बाद नसीर ने उनकी शिकायत की, जिस आधार पर पीइएमआरए ने यह निर्णय लिया।
पाकिस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ लेबर एजुकेशन ऐंड रिसर्च (पीआयएलइआर) ने पीइएमआरए के इस कदम की सराहना कहा है कि, अपने शो पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को ‘काफिर’ और ‘गद्दार’ ठहराने वाले इस ऐंकर पर लगा यह प्रतिबंध स्वागतयोग्य कदम है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स