Menu Close

कसाबकी भांति महंमद अफजलको कब फांसी होगी ? – हिंदू जनजागृति समिति

कार्तिक शु. १०, कलियुग वर्ष ५११४

मुंबई – हिंदू जनजागृति समितिद्वारा महंमद अफजलको तत्काल फांसी देनेकी मांग करते हुए कहा गया है कि आतंकवादी अजमल महंमद कसाबको बुधवारको पुणेमें फांसी दी गई; परंतु आतंकवादी आक्रमणके चार वर्ष पूर्व देशका सार्वभौम सभागृह अर्थात संसदपर आतंकवादी आक्रमण करनेवाले महंमद अफजलकी फांसीपर सर्वोच्च न्यायालयद्वारा हस्ताक्षर किए गए थे । उसे आज आठ वर्ष हुए । फिर भी महंमद अफजलको फांसी देने हेतु कांग्रेस सरकार क्यों टालमटोल कर रही है ? वह आज भी भारतीय जनताके पैसोंपर सुखसे जीवन यापन कर रहा है । ५० करोड रुपए खर्च होनेके पश्चात कसाबको फांसी देनेवाली कांग्रेस सरकार अब अफजलको क्यों संभाल रही है ? कसाब पाकका मुसलमान है; इसलिए उसे पहले फांसी देनेवाली कांग्रेस सरकार महंमद अफजलको फांसीपर लटकानेके लिए क्यों घबराती है ? क्या कांग्रेसको इस बातका भय है कि अफजलको फांसी देनेसे भारतीय मुसलमान रूष्ट होंगे एवं मुसलमानोंसे एकगठ्ठा मत नही मिलेंगे ? शासनद्वारा अफजलको शीघ्रातिशीघ्र फांसी होने हेतु संसदपर हुए आतंकवादी आक्रमणमें प्राणार्पण करनेवाले सैनिकोंके परिजनोंने अपने शौर्यपदक लौटाए थे । इसका बातका भान रख शासनद्वारा अफजलको तत्काल फांसी दी जानी चाहिए ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *