विधानसभा के अर्थसंकल्पीय अधिवेशन की पार्श्वभूमिपर शिवसेना विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर को ज्ञापन प्रस्तुत
हिन्दुओं को उनके आस्था स्त्रोतों के दर्शन हेतु ज्ञापन देंने पडते हैं, तो अन्य धर्मियों को शासन स्वयं, बिना मांगे सभी सुविधाओं की आपूर्ति करता है ! बहुसंख्यक हिन्दुओं के इस देश में क्या यह हिन्दुओं के साथ होनेवाला अन्याय नहीं है ? हिन्दुओं के साथ होनेवाले अन्याय को रोकने हेतु ‘हिन्दू राष्ट्र’ ही चाहिए !
कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : आनेवाले ६ मार्च को मुंबई में विधानसभा का ग्रीष्मकालीन अर्थसंकल्पीय अधिवेशन प्रारंभ होनेवाला है। इस पार्श्वभूमिपर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से राज्य के विभिन्न स्थानोंपर शिवसेना एवं भाजपा विधायकों से भेंट कर उनको विविध विषयों से संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत किये जा रहे हैं।
इसीके अंतर्गत हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठों ने शिवसेना विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर से भेंट कर उनके साथ विभिन्न विषयोंपर बातचीत की।
इस समय हिन्दुत्वनिष्ठों ने श्री. राजेश क्षीरसागरको श्री महालक्ष्मी देवस्थान परिसर में स्थित पवित्र मनकर्णिका कुंड पर पुरातत्त्व विभाग की अनुमति लिए बिना निर्मित अवैध शौचालय को पूर्णरूप से निष्कासित कर उस कुंड को पूर्ववत श्रद्धालुओं के लिए खुला करने की मांग करनेवाला ज्ञापन प्रस्तुत किया। तब श्री. क्षीरसागर ने इस विषय को विधानसभा में रखने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय समिति के सर्वश्री मधुकर नाझरे, किरण दुसे, शिवानंद स्वामी साथ ही शिवसेना के श्री. किशोर घाटगे आदि उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात