लखनऊ (उत्तरप्रदेश) : भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथजी ने चेतावनी दी है कि, यदि हिन्दुओं का पलायन रोकने के लिए समुचित कार्रवाई नहीं की गई तो उत्तर प्रदेश में कश्मीर जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने सत्ताधारी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी पर हिन्दुओं के हितों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया ।
आदित्यनाथजी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो कश्मीर जैसी परिस्थिती उत्पन्न हो सकती हैं।
सांसद ने सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हिन्दुओं के पलायन का मुद्दा उठाया था और कहा था कि, यदि यह जारी रहा तो यह क्षेत्र शीघ्र ही एक और कश्मीर बन जाएगा।
पिछले वर्ष भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने आरोप लगाया था कि हिन्दू परिवार वर्ष २०१३ में हुए दंगों के बाद धमकियों और हमलों की वजह से मुस्लिम-बहुल कैराना को छोडकर जा रहे हैं, और उन्होंने ३०० से ज़्यादा परिवारों की सूची भी जारी की थी, जो कथित रूप से क्षेत्र छोडकर चले गए हैं ।
हापुड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गोरखपुर से सांसद ने आरोप लगाया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हिन्दुओं को वैसी ही आतंकित किया जा रहा है, जैसे कश्मीरी पंडितों को कश्मीर घाटी छोडने को मजबूर करने के लिए आतंकित किया गया था।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विशेषत: कैराना, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत और गाजियाबाद में स्थिति काफी भयावह है।
ट्रंप की मुस्लिम देशों के लोगों पर लगाई प्रतिबन्ध सही, भारत में भी ऐसा ही होना चाहिए
मुस्लिम-बहुल सात देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर प्रतिबन्ध लगाने के चौतरफा आलोचना झेल रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय की योगी आदित्यनाथजीने प्रशंसा की है, और कहा है कि आतंकवाद को रोकने के लिए भारत में भी इसी तरह की कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है।
स्त्रोत : न्यूज १८