Menu Close

बंगाल में सरस्वती पूजा पर प्रतिबंध, विद्यालयों में ताले, पुलिस द्वारा बच्चों पर बर्बरता से लाठीचार्ज

फिर से बेनकाब हुआ ममता बानो का हिन्दुविरोधी चेहरा, तुष्टिकरण के नाम पर ममता बनर्जी सरकार कर रही है हिंदुओं पर ज्यादती ! इस घटना पर अब ‘सेक्युलर’ मिडिया चुप क्यों ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति

ममता बनर्जी की सरकार में पश्चिम बंगाल में हिन्दू दहशत में हैं। यह राज्य अब कभी किसी सांप्रदायिक दंगे तो कभी किसी मौलाना के प्रधानमंत्री के विरुध्द फतवा जारी करने के लिए जाना जाने लगा है। मुस्लिम वोट बैंक को बचाने के लिए ममता बनर्जी हिंदुओं पर ज्यादती पर ज्यादती किए जा रही हैं।

जिस ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के सांसदों ने १ फरवरी को सरस्वती पूजा होने के नाम पर देहली में बजट का बहिष्कार किया, उसी के शासन वाले राज्य में पूजा पर रोक लगाने के विरुध्द सड़क पर उतरे छात्रों पर पुलिस ने लाठी बरसाए और आंसू गैस के गोले दागे।

पश्चिम बंगाल में उलूबेरिया के तेहत्ता में सरस्वती पूजा पर रोक लगाने से क्षेत्र में तनाव है। क्षेत्र के एक संप्रदाय के दबाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरस्वती पूजा की अनुमति नहीं दी। कहने को भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां हर किसी को अपने धर्म के पालन की स्वतंत्रता है। परंतु पश्चिम बंगाल में शायद इसमें बहुसंख्यक हिंदू शामिल नहीं है। ममता बनर्जीने इसके पहले राज्य में कई जगहों पर दुर्गा पूजा की भी अनुमती नहीं दी थी।

तेहत्ता सरकारी विद्यालय में सरस्वती पूजा की मांग को लेकर विद्यालयीन छात्रों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर लाठी बरसाए। जिससे कई बच्चे घायल हो गए। बच्चे जिस सरस्वती माता की मूर्ति को पूजा के लिए ले जा रहे थे पुलिस ने उसे उठाकर थाने में कैद कर दिया।

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार तुष्टिकरण के नाम पर राज्य का इस्लामीकरण कर रही है। जबकि यहां के छात्रों का कहना है कि, विद्यालय में पिछले ६५ वर्ष से सरस्वती पूजा का आयोजन होता आ रहा है।

गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में भारतीय विज्ञान और युक्तिवादी समिति ने सरकारी विद्यालयों में सरस्वती पूजा और नवमी उत्सवों के आयोजन को संविधान की मर्यादा के विरुध्द बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग ममता सरकार से कर चुकी है।

युक्तिवादी समिति ने पश्चिमी मिदनापुर के डीआई प्राइमरी और डीआई सेकेंडरी विद्यालय को भेजे ज्ञापन में कहा है कि, भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। इसलिए सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त किसी भी विद्यालय में सरस्वती पूजा और नवमी उत्सव उद्यापन का आयोजन असंवैधानिक है।

युक्तिवादी समिति ने दावा किया कि, हमारी अपील पर कोलकाता के कई विद्यालयों में सरस्वती पूजा और नवमी उत्सव उद्यापन का आयोजन बंद कर दिया गया है।

स्त्रोत : परफाॅर्म इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *