हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
इस अभियान के अंतर्गत संभाजीनगर में विविध उपक्रम एवं अभियान के माध्यम से छात्रों, राष्ट्रप्रेमी नागरिक एवं हिन्दुत्वनिष्ठों में ‘राष्ट्रभक्ति’ एवं ‘धर्मप्रेम’ की मशाल प्रज्वलित की गई !
१. पूरे जिले में १२१ विद्यालयों में ज्ञापन प्रस्तुत कर छात्रों का उद्बोधन किया गया। प्रवचन, ध्वनिचित्र चक्रिकाओं का प्रसारण, फ्लेक्स प्रदर्शनी, ‘संपूर्ण वन्दे मातरम्’ का गायन जैसे विविध माध्यमोंद्वारा ६ सहस्र से भी अधिक छात्रों में जागृति की गई।
२. शहर के मध्यवर्ति क्षेत्र में स्थित स्वातंत्र्यवीर सावरकर चौक पर हिन्दुत्वनिष्ठों ने संघटित होकर स्वा. सावरकर के पुतले को पुष्पमाला समर्पित की। इस समय शिवसेना पार्षद श्री. ऋषीकेश खैरे, सावरकरप्रेमी मित्रमंडल के श्री. भाऊ सुरडकर, विश्व हिन्दू परिषद के धर्मप्रसारक श्री. सुभाष कुमावत, ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष श्री. अनिल पैठणकर, युवा प्रबोधन मंच के अध्यक्ष श्री. श्याम देशपांडे, सनातन संस्था के श्री. शरद चावडा आदि पदाधिकारी एवं राष्ट्रप्रेमी उपस्थित थे। समिति की ओर से हुतात्मा अनंत लक्ष्मण कान्हेरे के पुतले को भी पुष्पमाला समर्पित की गई।
३. अंधानेर में राष्ट्रप्रेमियों ने ‘संपूर्ण वंदे मातरम्’ गीत गाया। इस समय श्री. मीराताई बागले के हाथों ‘भारत माता’ की प्रतिमा का पूजन किया गया। इस समय १५० से भी अधिक ग्रामवासी उपस्थित थे। समिति की धर्मशिक्षा वर्ग में आनेवाले श्री. बद्री वाघ एवं श्री. गोपाळ पुणे के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
४. रणरागिणी शाखा की ओर से कोकणबाडी में अहिल्याबाई होळकर के पुतले को पुष्पमाला समर्पित की गई। इस समय पूर्व महापौर श्री. विकास जैन, शिवसेना पार्षद श्री. सिद्धांत शिरसाट, पूर्व पार्षद श्री. विजय वाघचौरे, श्री. जनार्दन कुलकर्णी सहित अनेक रणरागिणी उपस्थित थीं।
५. भांगसी माता गढ में शौर्य जागरण अभियान एवं धर्मप्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसमें ‘जागो हिन्दू’ इस व्हॉट्स अॅप ग्रुप के कुछ धर्मप्रेमी, धर्मशिक्षावर्ग के धर्मप्रेमी एवं समिति के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे। कुछ कार्यकर्ताओं ने गढ पर स्थित अन्य लोगों को ‘समिति के कार्य के संदर्भ में अवगत कराना’ साथ ही ‘पथनाटिका के माध्यम से लोगों का उद्बोधन करना’ जैसे उपक्रम चलाए। शिविरार्थियों ने ‘लव्ह जिहाद’ एवं ‘राष्ट्रभिमान को संजोए’ इन विषयों पर स्वयंद्वारा बनाई गई पथनाटिका प्रस्तुत की। शिविर में उपस्थित धर्मप्रेमियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘आज हमें वास्तविक रूप से गणतंत्र दिवस मनाने का संतोष प्राप्त हुआ’ साथ ही उन्होंने धर्मकार्य हेतु समय देने पर भी सहमति दर्शाई।
६. ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान रखा जाए’ तथा ‘उसका अनादर करनेवालोंपर तुरंत कार्रवाई की जाए’, इसके लिए समिति एवं हिन्दुत्वनिष्ठों की ओर से पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।
७. कुछ विद्यालयों में समितिद्वारा प्रस्तुत किए गए ज्ञापनों को वर्गों में पढा गया। कुछ विद्यालयों ने सहयोग की सिद्धता भी दर्शाई। शिशु विकास विद्यालय में प्रबोधन के पश्चात किसी भी छात्र ने कागज एवं प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज नहीं क्रय किए। एक विद्यालय में ‘राष्ट्रध्वज का अनादर’ के संदर्भ में प्रबोधन किए जाने के पश्चात उन्होंने समिति के कार्यकर्ताओं को ‘व्हॅलेन्टाइन डे’ के संदर्भ में भी उद्बोधन हेतु आमंत्रित किया।
८. गढ पर आयोजित कार्यक्रम में धर्मशिक्षा वर्ग के धर्मप्रेमी, सनातन प्रभात के पाठक, हिन्दुत्वनिष्ठों सहित कुल मिलाकर ५९ लोगों का अंतर्भाव था।
नांदेड एवं नागपुर में भी उद्बोधन
नांदेड में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान के अंतर्गत हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से अतिरिक्त जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। नागपुर में भी अनेक विद्यालयों में ‘राष्ट्रप्रतिकों का सम्मान करें’ इस संदर्भ में छात्रों का उद्बोधन किया गया। कुल मिला कर १ सहस्र १०० तक छात्र तथा अध्यापकों ने इस उपक्रम का लाभ उठाया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात