Menu Close

फिर से लिखा जाए हल्दीघाटी का सच्चा इतिहास – मोहनलाल गुप्ता की मांग

जयपुर – राजस्थान विश्वविद्यालय इतिहास का पाठ्यक्रम फिर से लिखवाना चाहती है। जयपुर के किशनपुल से भाजपा विधायक मोहनलाल गुप्ता ने हल्दीघाटी युद्ध का अध्याय दोबारा लिखे जाने का प्रस्ताव दिया है। भाजपा विधायक के प्रस्ताव के अनुसार, १५७६ के हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप को विजयी घोषित किया जाए। अभी तक इतिहासकारों की प्रचलित राय के मुताबिक, हल्दीघाटी युद्ध में अकबर ने महाराणा प्रताप को हल्दीघाटी के युद्ध में पराजित किया था।

राजस्थान विश्वविद्यालय सिंडीकेट के सरकारी नॉमिनी मोहनलाल गुप्ता ने शनिवार को सिंडीकेट बैठक में इतिहास का पाठ्यक्रम में सुधार करने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने इसके अलावा ४ अध्यायों को जोडने का भी प्रस्ताव दिया है जिसमें स्वामी विवेकानन्द का सांस्कृतिक राष्ट्रवाद भी पढ़ाया जाएगा।

मोहनलालजी ने कहा, ‘पाठ्यपुस्तकों में इतिहास को तोड-मरोड कर पढ़ाया जाता रहा है। अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी और उसके बाद आने वाली पीढ़ियों को सही इतिहास पढ़ाया जाए।’

इसी विषय पर खुद संशोधन कर चुके राजस्थान विश्वविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष केजी शर्मा ने बताया, महाराणा और अकबर के युद्ध के इतिहास से छेड़छाड़ की गई है।

विश्वविद्यालय के वीसी राजेश्वर सिंह ने पाठ्यक्रम में बदलाव के लिए इस प्रस्ताव को विचार के लिए हिस्ट्री बोर्ड ऑफ स्टडीज को आगे बढ़ा दिया है। बोर्ड बीजेपी विधायक के प्रस्ताव का निरीक्षण करेगा और उसके बाद अपनी रिपोर्ट अकैडमिक काउंसिल को अप्रूवल के लिए सौंपेगा।

भाजपा सरकार ने इससे पहले भी स्कूल की इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में कुछ बदलाव किए हैं। एक साल पहले स्कूल एजुकेशन डेपार्टमेंट ने अकबर के नाम के आगे से ‘महान’ शब्द हटा दिया था। कई मुस्लिम शासकों पर अध्यायों को भी छोटा किया गया था।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *