Menu Close

५० वर्ष बाद हिंदू रीति-रिवाजों से मेक्सिकन दम्पति ने कीया फिर से विवाह

अहमदाबाद : विवाह के बंधन को और ज्यादा मजबूत करने के लिए मेक्सिको निवासी ८१ वर्षीय ऑस्कर वर्गास वरेला और उनकी पत्नी ७६ वर्षीय मारिया हर्नांडेज़ डी वर्गास ने अपने विवाह के ५० वर्ष बाद शनिवार को एक बार फिर से विवाह कीया। यह दम्पति एएफएस के लिए भारत तथा मेक्सिको के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रमोट करने के लिए अहमदाबाद में था।

ऑस्कर और मारिया ने अपने विवाह के ५० वें वर्ष को खास बनाने के लिए हिंदू रीति रिवाजों से अपने दोस्तों तथा प्रियजनों की उपस्थिती में विवाह कीया। इनके ५ बच्चे तथा १० पोते-पोतियां हैं। ये दोनों भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित थे, इसलिए अपनी वर्षगिरह को खास बनाने के लिए यह तरीका अपनाया।

ऑस्कर ने कहा, ‘मेरी पिछली भारत यात्रा के दौरान यहां की संस्कृति और यहां के लोगों ने मुजे काफी प्रभावित किया। जब मैंने यहां के संस्कृति के बारे में और अधिक पढ़ा और जाना तो मैंने सोचा कि, क्यों न विवाह करके एक बार यह अनुभव लिया जाए। यहां की हर छोटी-छोटी परंपरा का अत्यंत सुंदर और गहरा अर्थ है।’

एक ही आदमी से दोबारा विवाह किए जाने के बाद के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर मारिया ने कहा, ‘जब मैं उनसे पहली बार मिली थी तभी काफी प्रभावित हो गई थी और आज इतने पारंपरिक तरीके से विवाह करके इस बंधन को और ज्यादा मजबूती मिली है। मैं काफी विशेष अनुभव कर रही हूं।’

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *