Menu Close

हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा तुअरदालके बोरेपर शिवलिंग मुद्रित करनेवाले शिवलिंग मार्केटिंगका निषेध !

आश्विन पौर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११६

            तुअरदाल के बोरे पर प्रसिद्ध किया गया
                  शिवलिंग का छायाचित्र

मुंबई – गुजरात राज्यमें वासाडके ‘शिवलिंग मार्केटिंग आस्थापन’ द्वारा उनके उत्पाद तुअरदालके बोरेपर शिवलिंगका छायाचित्र छापकर हिन्दुओंके आस्थास्थानका अनादर किया गया है । इसके निषेधार्थ हिन्दू जनजागृति समितिके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरने निषेधपत्र भेजकर कथित छायाचित्र हटानेकी मांग की ।

               यही बोरा घर के दरवाजे पर पैरपोछ के रुपमें
                      उपयोग मे लाया जाता है ।

श्री. वटकरने पत्रमें कहा है कि कथित छायाचित्र मुद्रित कर हिन्दुओंके देवी-देवताओंका अवमूल्यन किया गया है । कार्य हो जानेके पश्चात इस बोरेका उपयोग दरवाजेमें पांव पोंछने एव वाहनोंकी स्वच्छताके किया जाता देता है । अतः हिन्दुओंकी धर्मभावनाएं आहत होती हैं । ऐसा कृत्य करना व्यापार चिह्न कानून १९९९ धारा ४७, उपकलम ९,२(ब) के अनुसार दण्डपानीय अपराध है । अतः बोरेपर रेखांकित यह चित्र तत्काल हटाया जाए, अन्यथा समितिको कानूनके अनुसार कदम उठाने पडेंगे ।

धर्माभिमानी हिन्दू निम्नलिखित सम्पर्क क्रमांकपर
निषेध व्यक्त कर रहे हैं ।

शिवलिंग मार्केटिंग, बोरसड मार्ग, ओव ब्रीजजवल,
वासाड, गुजरात – ३८८३०६
दूरभाष : ९१-२६९२-२७४७४१/२७४७४२,
सम्बन्धित अधिकारी : श्री. भावीन मेहता (भागीदार)
भ्रमणभाष क्र. : ९१९४२७००४५९८

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *