महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस द्वारा ‘भगवे ध्वज’ के संदर्भ मे किए गए वक्तव्य का प्रकरण
सांगली : चुनाव के संदर्भ में भाजपाद्वारा आयोजित एक मेले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐसा वक्तव्य किया था कि, ‘कुछ लोग भगवा ध्वज हाथ में लेकर हप्ता मांगते हैं !’ यदि मुख्यमंत्री को पता था कि, हप्ता मांगनेवाले कौन है, तो उन्होंने उनका नाम लेना अपेक्षित था। परमपवित्र भगवा ध्वज भारतीय हिन्दू संस्कृति का प्रतीक है। इसलिए हम इस वक्तव्य का निषेध करते हैं !
हिन्दू एकता आंदोलन के संस्थापक श्री. नारायणराव कदम ने ऐसा मत व्यक्त किया। मुख्यमंत्रीद्वारा किए गए इस वक्तव्य का निषेध करने हेतु हिन्दू एकता आंदोलन की ओर से ४ फरवरी को स्टेशन चौक पर निदर्शन किए गए। इस अवसर पर वे बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री हिन्दू धर्माभिमानियों से क्षमायाचना करें ! – श्री. नितीन शिंदे
भगवा ध्वज महाराष्ट्र के पूरे वारकरी तथा हिन्दुत्वनिष्ठों का है। इसलिए मुख्यमंत्री का वक्तव्य समस्त हिन्दू धर्म एवं शिवभक्तों का अपमान है ! अतः मुख्यमंत्री ने हिन्दू धर्माभिमानी-शिवभक्तों से सार्वजनिक रूप से क्षमायाचना करनी चाहिए। भूतपूर्व विधायक श्री.नितीन शिंदे ने ऐसा मत व्यक्त किया।
इस अवसर पर सर्वश्री अशोक पाटिल, अमित सूर्यवंशी, नितीन आवळे, परशुराम चोरगे तथा अन्य हिन्दू धर्माभिमानी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात