Menu Close

श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर में होनेवाले अपप्रकारों के संदर्भ में विहिंप ध्यान दें – विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर संरक्षण कृति समितिद्वारा मांग

श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर संरक्षण कृति समिति की डॉ. प्रवीण तोगडिया की ओर ज्ञापनद्वारा मांग

डॉ. प्रवीणभाई तोगडिया को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए समिति के सदस्य

श्रीक्षेत्र पंढरपुर (जिला सोलापुर) : यहां ४ फरवरी को पंढरपुर में दर्शन हेतु उपस्थित विश्व हिन्दु परिषद के आंतराराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीणभाई तोगडिया को श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर सुरक्षा कृति समिति की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

ज्ञापनद्वारा यह मांग की गई कि, ‘विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर में होनेवाला अनागोंदी कार्य, भ्रष्टाचार, श्रध्दालुओं की भावना आहत करनेवाले निर्णय तथा शासन का इन बातों की ओर किया जानेवाला अनदेखापन इस संदर्भ की जानकारी देते हुए इस विषय में विश्व हिन्दु परिषद ने ध्यान देना चाहिए !’

इस बात पर डॉ. तोगडिया ने बताया कि, ‘ये सारे अपप्रकार प्रतिबंधित करने हेतु तथा हिन्दुओं के मंदिरों की पवित्रता निभाए रखने हेतु विश्व हिन्दु परिषद पूरी तरह से प्रयास करेंगी !’

इस अवसर पार कृति समिति के प्रवक्ता ह.भ.प. वीर महाराज, सदस्य सर्वश्री रवींद्र साळे सर, गणेश लंके, अधिवक्ता नीलेश सांगोलकर, हिन्दु महासभा के अध्यक्ष श्री. बाळासाहेब डिंगरे आदि उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *