नर्इ देहली : ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारतीय राष्ट्रीय प्रतीकों व चिन्हों का अपने उत्पाद में उपयोग किए जाने संबंधी मामलों में भारत सरकार को सफाई दी है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार अमेजन ने भारत सरकार को बताया है कि, उसने अपने सभी उत्पाद की जांच करवाई है और सुनिश्चित किया है कि, विश्व स्तर पर ऐसा कोई भी उत्पाद नहीं बेचा जाएगा जिससे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज और चिन्हों का अपमान हो और जो कानून के विरुद्ध हो।
अमेजन ने यह कदम भारत की कड़ी आपत्ति के बाद उठाया है। गौरतलब है कि, विदेशों में अमेजन ऐसे कई उत्पाद बेच रहा था जिनमें भारतीय चिन्हों का प्रयोग किया गया था। अमेजन कनाडा में तिरंगे झंडे वाले पायदान बेच रहा था।
अमेरिका में अमेजन ऐसी चप्पलें बेच रहा था जिनमें म. गांधीजी का चेहरा छापा था। २६ देशों में सक्रिय ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत के कडे विरोध के बाद जनवरी में अपने प्रोडक्ट्स को साइट से हटा लिया था।
स्त्रोत : अमर उजाला