आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, कलियुग वर्ष ५११६
इस्लामाबाद : कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एण्ड सीरिया (आईएसआईएस) की ताकत बढ़ाने के लिए पाकिस्तान में सक्रिय कुख्यात आतंकवादी संगठन तहरीक ए तालिबान ने अपना समर्थन दिया है। इस बात की घोषणा ईद के मौके पर की गई है। पाकिस्तान तालिबान के नाम से मशहूर इस संगठन के नेता मौलाना पंजलुल्लाह ने ईद के मौके पर जारी एक वक्तव्य में इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि सीरिया और इराक में सक्रिय कट्टर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा अमेरिका के खिलाफ छेड़े गए इस जंग में हमारा संगठन भी उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा।
इसके साथ ही उसने इस्लाम धर्म के सभी अनुयायियों से अपील की कि वे अमेरिका के नेतृत्व में गठित अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के खिलाफ एकजुट हों और उसका जमकर मुकाबला करें। उसने यह भी कहा कि वैसे तो अमेरिका के खिलाफ आईएस द्वारा छेड़े गए इस जंग में दुनिया के बहुत सारे मुसलमान अपना सहयोग दे रहे हैं लेकिन अब समय आ गया है जब सारे मुसलमान एकजुट होकर इस संगठन की भरपूर मदद करें।
स्त्रोत : श्री न्यूज