हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विद्यालय में क्रांतिकारकों की फ्लेक्स प्रदर्शनी का आयोजन
मुंबई : सद्य:स्थिती में विद्यालय के पाठ्यपुस्तक में क्रांतिकारकों की वीरता का इतिहास अधिक मात्रा में नहीं सीखाया जाता; इसलिए क्रांतिकारकों ने देश की स्वतंत्रता हेतु किस प्रकार त्याग किया तथा कौनसी यातनाएं सहन की इस बारें में छात्रों को पता ही नहीं चलता !
राष्ट्र के कल्याण हेतु स्वसुख का त्याग करनेवाले क्रांतिकारकों का जीवनपट छात्रों को पता चलें, साथ ही उनमें राष्ट्रप्रेम निर्माण होकर राष्ट्र हेतु कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कुर्ला के शांताराम कृष्णाजी पंत वालावलकर विद्यालय में २८ जनवरी को क्रांतिकारकों के जीवनचरित्र के बारें में विस्तृत जानकारी देनेवाली सचित्र फ्लेक्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। विद्यालय के १ सहस्त्र छात्रों ने तथा ५० अध्यापकों ने इस फ्लेक्स प्रदर्शनी का लाभ ऊठाया।
श्रीमती विद्युत सामंत तथा श्रीमती स्नेहल सामंत ने फ्लेक्स प्रदर्शनी के लिए विद्यालय की अनुमती प्राप्त की तथा इस राष्ट्रकार्य में सम्मिलित हुए। प्रदर्शनी के स्थल पर सनातन के ग्रंथों की प्रदर्शनी के साथ वितरण कक्ष का भी आयोजन किया गया था।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात