सउदी अरब की तरह क्या भारत भी आतंक को रोकने के लिए भारत ने भी बांग्लादेशी तथा पाकिस्तानीयों नागरिकों के वीसा की गहन जांच करनी चाहिए, एेसी जनता की अपेक्षा है – सम्पादक, हिन्दूजागृति
रियाद : सऊदी अरब ने वीजा उल्लंघन के मामलों में महज चार माह के दौरान करीब ३९ हजार पाकिस्तानियों को उनके देश वापस भेज दिया। यहां तक कि एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी को आदेश दिया गया है कि, पाकिस्तानियों को देश में दाखिल होने की अनुमती देने से पहले उनकी गहन जांच की जाए क्योंकि अंदेशा है कि उनमें से कुछ आईएसआईएस के आतंकी हो सकते हैं।
सऊदी गजट ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि रिहायश और कार्य के नियमों के उल्लंघन के मामलों में तकरीबन ३९००० पाकिस्तानियों को वापस भेजा गया है।
सूत्रों ने बताया कि बहुत से पाकिस्तानी नशीले पदार्थों की तस्करी, चोरी, जालसाजी और हिंसा के अपराधों में पकड़े गए हैं। इसके मद्देनजर शूरा काउंसिल की सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अब्दुल्ला अल-सदाउन ने सऊदी अरब में काम के लिए नियुक्ति से पहले पाकिस्तानियों की गहन जांच का आह्वान किया है।
स्त्रोत : लाइव्ह हिन्दुस्थान