इस संदर्भ में पुलिसकर्मी क्या कहना चाहते हैं ?
नागपुर : छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमें जीवन में कैसे जीना चाहिए एवं किसप्रकार आचरण करना चाहिए इसकी सीख दी। छत्रपति शिवाजी महाराज राष्ट्रपुरुष थे। उनका चरित्र बतानेवाला कार्यक्रम पुलिस कैसे बंद कर सकती हैं ? प्रथम पुलिस को नगर में चल रही अवैध हाथभट्टियां तोड देनी चाहिए, ऐसा शिवशाहीर श्री. बाबासाहेब पुरंदरे ने स्पष्ट वक्तव्य किया।
६ फरवरी को लक्ष्मीनगर क्षेत्र में छत्रपति सेवा प्रतिष्ठान एवं श्री गुरुमंदिर परिवार पुरस्कृत ‘शिवकल्याण राजा’ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में शिवशाहीर श्री. बाबासाहेब पुरंदरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज का काव्य के माध्यम से इतिहास प्रस्तुत किया। उन्हें पंडित हृदयनाथ मंगेशकर, राधा मंगेशकर एवं विभावरी जोशी ने संगीतमय साथ दी।
राजनीतिक दल बदलनेवाले नाराज लोगों की ‘निष्ठा’ ही डूब गई है ! – शिवशाहीर पुरंदरे
राज्य का कार्यभार संभालते समय छत्रपति शिवाजी महाराज को कठोर निर्णय लेने पडे। उन्होंने अच्छा कार्य न करनेवाले अधिकारियों का स्थानांतर किया; परंतु इससे नाराज होकर अथवा उन्हें पद से हटाने के कारण किसीने शत्रुपक्ष से मिलीभगत नहीं की !
श्री.बाबासाहेब पुरंदरे ने कहा कि, वर्तमान में राजनीतिक दलों के नाराज लोग मनचाहे दल में प्रवेश करते हैं, अर्थात उनकी ‘निष्ठा’ ही डूब गई है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात