पनवेल : स्वतंत्रतावीर सावरकरजी एवं नथुराम गोडसे की मूर्तियों की यदि संसद में स्थापना की गई, तो उससे संसद पवित्र बनेगी । स्वतंत्रता किसी एक परिवार की देन नहीं है । चापेकर, सावरकरजी, चंद्रशेखर आजाद के बलिदान के कारण देश को स्वतंत्रता मिल गई । जनता काँग्रेस को कदापि क्षमा न करें ।
आज हिन्दू धर्म संकट में है । आज ऐसे क्रांतिकारियों की उत्पत्ति होनी चाहिए । समाजद्रोही लोगों को दंडित किया जाना चाहिए । आज देश में उधम मचानेवाला हरा आतंकवाद गांधी की ही देन है । उसे नष्ट करने हेतु इस्त्राईल के गुप्तचर विभाग मोसाद का आदर्श सामने रखना चाहिए । आतंकियोंपर अभियोग ही न चलाईए । उनको देखते ही गोली मार दीजिए ।
महाराणा प्रताप बटालियन के अध्यक्ष ठाकुर अजयसिंह केंगर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से ऐसा प्रतिपादित किया है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात