Menu Close

ट्रिपल तलाक के मुद्देपर मौलाना देहलवी ने किया भगवान राम का अपमान, कहा, ‘लोगों के कहने पर राम ने भी तो सीता को छोडा था’ !

आज तक पर लाइव्ह चर्चासत्र में मौलान देहलवी ने किया भगवान श्रीराम का अपमान

ट्रिपल तलाक के मुद्दे को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। एक आेर जहां मुसलमान समुदाय के कुछ लोग इसे सही बताते हैं तो कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। टीवी चैनल आज तक के शो में जब ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर हो रही चर्चा में मौलाना देहलवी ने ट्रिपल तलाक की तुलना भगवान राम से कर हिन्दुआें की धर्माभवनाआें को आहत किया है ।

मौलाना ने कहा कि, लोगों के कहने पर राम ने भी तो सीता को छोड दिया था। मौलाना के इस बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और आरएसएस के एक नेता भडक गए और मौलाना से क्षमा मांगने की मांग करने लगे।

मौलाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, महिलाओं की बात करते हैं देश के पीएम, उनसे कहो कि अपनी पत्नी से क्षमामांगे। मौलवा ने कहा, ‘इंकलाब मेरा अधिकार है, आप तीन तलाक की बात मत करो ये हमारा अधिकार है। आप लोग सुबह-शाम देश के मुसलमानों को गालियां बकते हो और आम जनता को भड़काने का काम करते हो।’

आपको बता दें कि ट्रिपल तलाक की पैरवी कर रहे तीन मौलाना इस चर्चासत्र में पहुंचे थे। वहीं इस मुद्दे को लेकर चर्चा करने के लिए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, आरएसएस नेता राकेश सिन्हा और बसपा नेता सुधीन्द्र भदौरिया भी वहां मौजूद थे। इस विषय की चर्चा शुरू हुई तो राकेश सिन्हा ने मौलानाओं से कहा कि, आप हमेशा ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर भडक क्यों जाते हो। सिन्हा की इस बात का जवाब देते हुए मौलाना अथर देहलवी ने कहा कि, जहां सीता को घर से निकाला जा सकता है तो आप ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर तो बात न करें तो ही अच्छा होगा।

मौलाना के इस बयान के बाद संबित पात्रा और राकेश सिन्हा आक्रोशित हो गए। संबित पात्रा ने कहा ये कैसे ट्रिपल तलाक की तुलना राम द्वारा मां सीता को छोडने से कर रहे हैं। इस तरह मां सीता का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। इसके बाद पात्रा ने कहा कि यही संविधान का विषय है कि हम ‘अल्लाह-हू-अकबर’ कह सकते हैं क्योंकि वे हमसे बड़े हैं। हम अल्लाह के बारे में गलती से भी कुछ गलत नहीं कह सकते लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि ये लोग मां सीता का नाम कहीं भी घसीट देंगे। हमने भी इस्लाम के बारे में कुछ नहीं कहा क्योंकि हम जानते हैं कि, यदि हमने अल्लाह के बारे में कुछ कह दिया तो ये फतवा जारी कर देंगे और हमारा गला कटवा देंगे। जब हम किसी के धर्म से जुड़ी भावना को आहत नहीं कर रहे, तो ये मां सीता के बारे में अपमानजनक बातें क्यों बोल रहे हैं।

राकेश सिन्हा ने कहा कि, धर्म के नाम पर देश को मत बांटिए। गुस्से में सिन्हा ने मौलाना से कहा कि ये भारत है, ये हिन्दुस्तान है। आप देश के लोगों को भड़का रहे हैं। क्या आप यहां पर दंगल कराना चाहते हैं, मेहरबानी करके यहां के लोगों को बांटने का काम मत कीजिए।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *