Menu Close

पर्वरी के मॉल-द-गोवा में काल्वीन क्लीन जीन्स के अश्‍लील फलक को हटा दिया गया !

रणरागिणी शाखा के प्रयासों को सफलता !

इस सफलता के लिए ईश्‍वर के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त कीजिए !

पणजी – पर्वरी के मॉल-द-गोवा के दर्शनीय भाग में काल्वीन जीन्स का अश्‍लील चित्र अंकित विज्ञापन फलक को मॉल के व्यवस्थापक द्वारा हटा लिया गया । रणरागिनी शाखा के एक शिष्टमंडल द्वारा मॉल के संचालक भुवन शेट के पास इस विज्ञापन ो फलक को हटाने की मांग की गई थी।

मॉल के संचालक भुवन शेट ने रणरागिनी शाखा के शिष्टमंडल की बात सुनने के पश्‍चात काल्वीन क्लीन जीन्स प्रतिष्ठान के अधिकारियों के साथ बातचीत कर विज्ञापनफलक को हटाने का आश्‍वासन दिया था । (महिलाआें की मांग सुनकर अश्‍लील विज्ञापनफलक को हटानेवाले मॉल-द-गोवा के संचालक भुवन शेट का अभिनंदन ! – संपादक) रणरागिनी शाखा की श्रीमती राजश्री गडेकर, सनातन संस्था की श्रीमती शुभा सावंत एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रकाश मळीक ने संचालक शेट से इस संदर्भ में भेंट की थी ।

रणरागिनी शाखा की ओर से उनको सौंपे गए निवेदन में कहा गया था कि, गोवा भगवान परशुराम भूमि के रूप में प्रसिद्ध है; परंतु इस प्रकार के अश्‍लील विज्ञापनों के कारण यहां का वातावरण दूषित बनाया जा रहा है । यह पुण्यभूमि को भोगभूमि बनाने का षडयंत्र है । इस अश्‍लील विज्ञापन के कारण महिलाआें की भावनाएं आहत हुई हैं । अतः इस विज्ञापन को तुरंत हटाया जाना चाहिए ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *