Menu Close

गोरक्षा समिति के अध्यक्ष मच्छिंद्र शिर्के पर आक्रमण करनेवालों पर कार्रवाई करें ! – बजरंग दल

कोल्हापुर में हिंदुत्वनिष्ठ संघटनों एवं कार्यकर्ताओंद्वारा ज्ञापन प्रस्तुत

कोल्हापुर : मालेगांव में विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल, साथ ही गोरक्षक श्री. मच्छिंद्र गोविंद शिर्के पर १४ फरवरी के दिन ३० से अधिक धर्मांध कसाईयों ने प्राणघातक आक्रमण किया। इस आक्रमण में शिर्के गंभीर रूप से घायल हुए। उस समय उनके पास रहनेवाला चार पहिया वाहन भी तोडफोड डाला !

केवल महाराष्ट्र में ही नहीं, तो पूरे देश में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं पर आक्रमणों की शृंखला जारी ही है। अतः इस घटना का विहिंप, बजरंग दल की ओर से तीव्र निषेध व्यक्त किया जा रहा है। साथ ही विहिंप, बजरंग दल की ओर से यहां के निवासी उपजिलाधिकारी श्री. संजय शिंदे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उस ज्ञापन में यह मांग की है कि, ‘यदि धर्मांधों पर कडी कार्रवाई नहीं की गई, तो विहिंप, बजरंग दल की ओर से तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा !’

ज्ञापन प्रस्तुत करते समय बजरंग दल के जिला प्रमुख श्री. संभाजी साळुंखे, शहरप्रमुख श्री. महेश उरसाल, हिन्दु जनजागृति समिति के श्री. किरण दुसे तथा श्री. सुधाकर सुतार सहित सर्वश्री सुधीर सूर्यवंशी, प्रशांत कागले, शिरीष हुपरीकर, ऋषीकेश शेंडगे, शिवसेना, पतितपावन संगठन साथ ही विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


१६ फरवरी २०१७

गोरक्षक मच्छिंद्र शिर्के पर आक्रमण करनेवाले धर्मांधों पर त्वरित एवं कठोर कार्यवाही करें ! : हिन्दुुत्वनिष्ठ संगठनों की मांग

अप्पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कार्यकर्ता

जलगांव : यहां के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर मालेगाव (नासिक) का गोरक्षा का कार्य करनेवाले बजरंग दल के श्री. मच्छिंद्र शिर्के पर गोतस्करों द्वारा किए गए प्राणविनाशक आक्रमण का निषेध व्यक्त करते हुए कानून एवं सुरक्षा को बिगाडनेवाले धर्मांधों पर त्वरित एवं कठोर कार्यवाही करने की मांग की । अप्पर जिलाधिकारी राहुल मुंडके को यह ज्ञापन दिया गया ।

राज्य में गोवंशहत्या बंदी कानून होते हुए भी अवैधानिक रूप से गोवंशियों की तस्करी तथा गोरक्षकों के बढते आक्रमण चिंता का विषय है । इसके साथ ही गोरक्षकों पर भी अपराध प्रविष्ट किए जाते हैं, यह बात जनता के मन में प्रशासन के विषय में शंका उपस्थित करनेवाली है । इस ज्ञापन में गोरक्षकों को वैधानिक सुरक्षा मिलने एवं गोवंशहत्याबंदी कानून की प्रभावी कार्यवाही करने की मांग भी की गई । इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, जय भवानी ग्रुप, स्वराज्य निर्माण सेना, हिन्दू जनजागृति समिति आदि संगठनों के हिन्दुुत्वनिष्ठ एवं गोरक्षक उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


१५ फरवरी २०१७

मालेगांव में बजरंग दल के कार्यकर्ता पर धर्मांधोद्वारा आक्रमण

मछिंद्र शिरके

मालेगांव (महाराष्ट्र) : बजरंग दल के नासिक जिला महासचिव मछिंद्र शिरके पर कल बाइक सवार ३० से ४० धर्मांधोने आक्रमण किया ।

पुलिस ने बताया कि, घटना दिन में ११.३० बजे हुर्इ जिसके बाद इस शहर में तनाव उत्पन्न हो गया और पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी।

पुलिस ने बताया कि, हमलावर लगभग १५ मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और हॉकी स्टीक, रॉड तथा लाठियों से शिरके पर आक्रमण किया। घटनास्थल से भागने से पहले धर्मांधों ने भगवान श्रीराम के पोस्टर्स लगे हुए सुमो की भी तोडफोड की।

जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को संदेह है कि, कल सुबह मनमाड रोड पर गोवंश ले जा रहे दो धर्मांधो से बजरंग दल के कार्यकर्ताआेंद्वारा मारपीट करने  का बदला लेने के लिए यह आक्रमण हुआ है। पुलिस आरोपीयोंकी खोज कर रही है ।

स्त्रोत : भाषा

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *