Menu Close

मैच फिक्सिंग में पकडा गया पाकिस्तानी क्रिकेटर नासिर जमशेद, बोर्ड ने किया निलंबित

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने क्रिकेटर नासिर जमशेद को भ्रष्टाचार विरोधी संहिता का उल्लंघन के मामले में दोषी पाते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया है। इससे पहले भी फिक्सिंग के आरोप में नासिर को नेशनल टीम से भी बाहर किया गया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी किए गए बयान में कहा है कि जमशेद भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए खेल के सभी प्रारूपों से निलंबित रहेगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में क्रिकेटर शरजील खान, खालिद लतीफ और मोहम्मद इरफान के नाम आ चुके हैं ।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के खिलाड़ी फिक्सिंग के दायरे में आए हों। स्पॉट फिक्सिंग सर्वप्रथम पाकिस्तानी क्रिकेट से ही सामने आया था, जब २०१०  में इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज सलमान बट्ट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को फिक्सिंग में दोषी पाया गया था। इन सभी पर ५ साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था और जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी। मोहम्मद आमिर ने पिछले ही साल सजा काटने के बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी की है।

स्त्रोत : हरिभूमी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *