हिन्दुआे में आक्रोश
अन्य धर्मियों के अवैध निर्माण कार्यों को गिराने का साहस न रखनेवाला हिन्दुद्रोही प्रशासन हिन्दुओं के प्रविष्टित मंदिरों को तोडकर हिन्दुओं की धर्मभावनाओंपर जानबूझकर आहत करता है, यह अत्यंत क्षोभजनक है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
जयपुर : राम मंदिर की बात करने वाली भाजपा के राज में मंदिरों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है । भाजपा शासित राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर में कई वर्ष पुराने मंदिर पर बुल्डोजर चलाया गया है ।
मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि, ये मंदिर मेट्रो निर्माण में बीच में आ रहे थे । वहीं मंदिर पर बुल्डोजर चलाने को लेकर करणी सेना और हिंदू संगठन ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि, इन मंदिरों को बचाया जा सकता था, परंतु प्रशासन इन्हें हटाने पर आमदा था ।
प्रशासन को पहले से ही विरोध की आशंका थी जिस कारण मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर सुबह आठ बजे से ही अतिक्रमण का कार्य किया गया । जिला प्रशासन ने कई मंदिरों को हटाया वहीं हटाए गए मंदिर तंवरजी के नोहरे में स्थानान्तरित किया जाएगा ।
२० लोग हिरासत में
मंदिर हटाने का विरोध कर रहे हिन्दू संगठन प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की भी हुई जिसके बाद लगभग २० लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।
कई संगठन के लोग
मंदिर हटाने के विरोध में धरोहर बचाओ समिति के भारत शर्मा को हिरासत में लेकर शिवदासपुरा थाने भेज दिया गया । इसके बाद लाल सेना, भारतीय हिन्दू सेना, करणी सेना व अन्य संगठन के लोगों को भी हिरासत में लिया गया ।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को छोटी चौपड़ से आगे बढ़ने ही नहीं दिया और हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को जयपुर से दूर ले जाकर शिवदासपूरा के पास ले जाकर छोड़ दिया ।
प्रदेश में भाजपा की सरकार है । मामले में सूबे के मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति आती है कि मंदिरों को पुर्नस्थापित किया जाता है । प्रदेश में मंदिरों के साथ ही विकास की भी जरूरत है ।
स्त्रोत : इनाडू