Menu Close

परवेज मुशर्रफ ने हाफिज सर्इद का गुणगान करते हुए रिहार्इ की मांग उठाई

पाक के पूर्व राष्ट्रपती जनरल परवेज मुशर्रफ ने आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़े हाफिज सईद की रिहाई की मांग की है। हाफिज सईद २६/११ मुंबई हमले का सूत्रधार है ।

परवेज मुशर्रफ ने दावा किया कि हाफिज सईद का संगठन एक अच्छा एनजीओ है जो राहत कार्यों में मदद करता है !

मुशर्रफ ने कहा कि हाफिज सईद को निश्चित रूप से रिहा किया जाना चाहिए। वे आतंकवादी नहीं है, वो एक बहुत अच्छा एनजीओ चला रहे है, वे पाकिस्तान में भूकंप और बाढ़ के बाद राहत कार्यों में योगदान दे रहे हैं। वे बड़े कल्याण संगठनों का संचालन कर रहे हैं।

पाकिस्तान के अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व तानाशाह ने कहा कि मेरे ख्याल से वो तालिबान (पाकिस्तान में) के खिलाफ है, उन्होंने पाकिस्तान या दुनिया में कहीं भी किसी आतंकवादी घटना को अंजाम नहीं दिया। इसलिए उनके साथ अलग तरीके से व्यवहार करना चाहिए। सरकार ने बीते महीने सईद को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में शामिल किया था और उसे देश छोड़ने से रोक दिया था।

उसे शांति और सुरक्षा के लिए ‘नुकसानदेह’ गतिविधियों में लिप्त रहने के लिए ९० दिन तक घर में नजरबंद रखा गया। मुशर्रफ ने कहा कि भारत इनके खिलाफ है क्योंकि इनके समर्थक भारतीय सेना से लड़ने के लिए अपनी इच्छा से कश्मीर जाते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुशर्रफ ने यह भी स्वीकार किया कि उसे लंदन और दुबई में अपार्टमेंट खरीदने के लिए २००९ में सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुलाजीज अल सौद से लाखों अमेरिकी डॉलर मिले थे।

स्त्रोत : न्यूज 18

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *